Gold Price

Gold Price Today: सोने की कीमतों में मची हलचल, दड़ादड़ खरीददारी करने में जुटे लोग

नई दिल्ली, Gold Price Today :- सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार हलचल देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हुए थे. लेकिन यह एक बार फिर से तेजी पर पहुंच गए हैं. एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 1 साल में सोने के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं क्या है सोने और चांदी का ताजा Rate.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold rate today

आज के दिन जारी होगा सोने का नया भाव

इस हफ्ते सोने के दाम में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. सोना ₹576 प्रति 10 ग्राम के भाव से महंगा हुआ है. वहीं चांदी ₹1321 प्रति किलो की दर से बढ़ी है. सर्राफा बाजार में सोना ₹58500 प्रति 10 ग्राम तो चांदी भी ₹70000 प्रति किलो के करीब बिक रही है. Indian Bullion Jewelers Association की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

4 मई को सबसे ज्यादा पहुंचा था सोने का भाव

अगर हम पिछले शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार के दिन सोना ₹45 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58586 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी ₹1065 सस्ता होकर ₹69750 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. 4 May 2023 को सोने का अब तक का सबसे ज्यादा हाई रेट हुआ था. उस दिन सोने की कीमत ₹61446 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर ₹69980 प्रति किलो रहा है.

शुक्रवार को क्या था सोने और चांदी का भाव

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना के भाव कुछ इस प्रकार थे. 24 कैरेट वाला सोना ₹58586, 23 कैरेट वाला सोना ₹58351, 22 कैरेट वाला सोना ₹53665, 18 कैरेट वाला सोना ₹43940 और 14 कैरेट वाला सोना ₹34200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. आपको बता दें कि एमसीएक्स और International Market के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं. इसलिए देश के बाजारों के रेट में अंतर मिलता है.

घर बैठे पता करें सोने का भाव

अगर आप भी घर बैठे सोने और चांदी के Latest भाव को जानना चाहते हैं तो आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के भाव के लिए दिए गए नंबर 8955664433 पर Miss Call कर सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपके पास रेट आ जाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट की जानकारी के लिए आप अधिकारी वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button