Gold Price

Gold Price: शादी सीजन में अचानक 1200 रुपये गिरे सोने के भाव, जानें क्या है आज का ताजा रेट

नई दिल्ली :- जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक खुशी की खबर है. जिनका फिलहाल Gold खरीदने का Plan हो उनके पास अभी सस्ता Gold खरीदने का अच्छा मौका है. पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमत मैं ₹857 गिरते हुए दिखे हैं. Gold ने इस बार पूरे कारोबारी हफ्ते में एक नया हाई Record बनाया था जोकि ₹61845 का था. इतना High Record बनाने के बावजूद भी Gold 60,636 रुपए प्रति 10 ग्राम के Level पर जाकर Close हुआ. साथ में ही चांदी में भी शुक्रवार को ₹1022 की गिरावट देखने को मिली.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold rate today

भविष्य में हो सकती है सोने की कीमत ₹63000 प्रति किलोग्राम

चांदी ने भी इस हफ्ते ₹78190 का Record Level बनाया. फिलहाल सोने के New High Rate से सोना ₹1200 सस्ता बिक रहा है. इस साल की बात करें तो Gold में निवेश करने वालों को अब तक लगभग 10 फ़ीसदी Return मिला है. Experts का कहना है कि भविष्य में Gold का Rate ₹63000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है. और यदि गिरावट की Situation होती है तो सोने को 59500 के Level पर खरीदना सही होगा. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

कैसे चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स, मिक्स इकनॉमिक डेटा और फेडरल रिजर्व ने जो बयान जारी करें हैं उनका असर सोना चांदी की कीमत पर सीधा देखने को मिला है. फैड रिजर्व के 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की वजह से सर्राफा बाजार पर भी असर देखने को मिला. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि हॉलमार्क देखे बिना Gold की खरीदारी ना करें. अगर आपको सोने की Purity को Check करना है तो आप सरकारी ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं. BIS Care App की मदद से आप Gold की शुद्धता को Check कर सकते हैं और जान सकते हैं कि वह असली है या नकली. साथ ही आप इस ऐप की मदद से शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

घर बैठे कर सकते हैं सोने की कीमतों का पता

आजकल ऐसी Facilities है जिनकी मदद से आप घर बैठे सोने की कीमतों के बारे में Check कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की माने तो आप घर बैठे 8955664433 नंबर पर Missed Call देकर गोल्ड की कीमत पता कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करेंगे उसी नंबर पर आपके पास वापस मैसेज आएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button