Gold Tips: ज्वेलरी साफ करने के नाम पर आम लोगो को दुकानदार लगा रहे चूना, इन घरेलू तरीकों से घर बैठे चमकाएं सोना और चांदी
नई दिल्ली :- सोना हो या चांदी हो वक्त के साथ- साथ हर एक वस्तु की चमक फीकी पड़ जाती है. सोना और चांदी को साफ करवाने के लिए हमें Goldsmith के पास जाना होता है. बहुत बार सुनने में आता है कि गहनों को चमकाने के नाम पर सुनार ठग्गी कर लेते हैं. अगर आपको भी अपने गहने साफ करवाने है तो आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपनी सोने की वस्तु को आसानी से Clean कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं घर बैठे गहने साफ
बेकिंग सोडा :- हम अपने सोने के गहने को घर में बेकिंग सोडा के साथ साफ कर सकते हैं. हमें दो चम्मच बेकिंग सोडा हल्के Hot Water में घोलकर Paste बनाना है और इसमें अपने गहनों को आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. हल्के हाथों से अपने गहनों को साफ करना है और फिर पानी से धोना है.
नींबू :- हम अपने गहनों को नींबू से भी चमका सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में आधा नींबू निचोड़ना होगा. इस पानी में अपने गहनों को 20 से 30 मिनट रखना होगा, फिर हल्के ब्रश से अपने गहनों को साफ करते हुए पानी से धोना होगा.
हल्दी :- हल्दी का प्रयोग काफी सारी चीजों में किया जाता है. हम हल्दी से अपने गहनों को भी साफ कर सकते हैं. एक कटोरी गर्म पानी में थोड़ा वाशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर अपने गहनों को 30 मिनट के लिए इसमें छोड़ना होगा. फिर टूथब्रश की सहायता से गहनों को रगड़ कर साफ पानी से धोना होगा.
टूथपेस्ट :- टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी हम गहनों को चमका सकते हैं. हमें थोड़ा सा टूथपेस्ट Toothbrush पर लगाना होगा और उसे हल्के हाथों से अपने गहनों पर रगड़ना होगा, इससे गहने तुरंत साफ हो जाएंगे.
डिश वॉश लिक्विड :- थोड़े से गर्म पानी में माइल्ड शॉप और डिश वाॅश लिक्विड की कुछ बूंदें डालकर उसमें गहनों को 15 से 20 मिनट डुबो के रखना होगा उसके बाद गहनों को साफ कपडे से धो ले.