Aaj Sone Ka Bhav: अभी तक 2221 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई 5800 रुपये की गिरावट
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- जल्द ही पूरे भारत देश में Diwali Festival मनाया जाएगा. दिवाली के त्यौहार की तैयारी अभी से Start हो गई है. बहुत से लोग हैं जो दिवाली के शुभ अवसर पर सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं. पूरे भारत में धनतेरस पर सबसे ज्यादा सोना चांदी की Purchasing की जाती है. आईए जानते हैं क्या होंगे सोना और चांदी के New Rate.
सितंबर में₹2200 कम हुआ सोना
अगर हम September महीने की बात करें तो सितंबर में Gold की कीमत में ₹2200 की गिरावट देखने को मिली थी. Foreign Market में गोल्ड $100 प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट के साथ बाजार में बिक रहा था, वहीं Silver की कीमतों में 10 फ़ीसदी गिरावट आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट हो सकती है. 31 अगस्त को गोल्ड के दाम 59821 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जो 29 सितंबर को 57600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. इस हिसाब से गोल्ड में 3.71 फ़ीसदी की गिरावट आई है. वही August में चांदी 75682 रुपए प्रति किलो बिक रही थी जो 29 सितंबर को 59857 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
आने वाले महीने में भी घट सकते हैं दाम
जानकारों से बातचीत करने से पता लगा है कि इस बार फील्ड रिजर्व ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है जिसके कारण Doller Index में तेजी देखने को मिलेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स 108 से 110 के लेवल पर पहुंच सकता है, जिस वजह से आने वाले समय में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी. अनुमान लगाया जा रहा है की दिवाली के आसपास गोल्ड की कीमत 55 से 56000 के बीच पहुंच सकती है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अभी किसी को अनुमान नहीं है.