Ambala News

हरियाणा के इस जिले के रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, वेटिंग हाल से लेकर प्लेटफॉर्म तक सब होगा मोडिफाई

अंबाला :- 15 स्टेशन दिखेंगे नए रूप में जल्द ही बदल जाएगी इनकी तस्वीर. 20 करोड़ की लागत से सिटी स्टेशनों की नई तस्वीर देखने को मिलेगी. जल्द ही स्टेशनों को मॉडिफाई कियाा जाएगाा. 20 करोड़ से ज्यादा खर्च एक स्टेशन पर किया जाएगा जिसमें नया waiting hall व नया फर्श डाला जाएगा रेलवे ने तय किया है के स्टेशनों के सभी विभागों के Office की मरमत की जाएगी और उन्हें नए तरीके से भी बनाया जाएगा. स्टेशन के बाहर का एरिया जैस Circulating व Parking एरिया को भी Modify किया जायेगा. जिन प्लेटफार्म के फर्श खराब हैं वहां नए फर्श डाले जाएंगे व जिन पालटफॉर्म के उपर शेल्टर नही हैं वहां नए शेल्टर भी लगाए जाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अमृत भारत योजना

जनता की सुविधा के लिए नए Waiting Hall भी बनाए जायेंगे. जगह जगह पानी की सुविधा होगी साफ सफाई को भी मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने सभी स्टेशन को एक नई तस्वीर में बदल देने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशन पर जगह जगह पुराने हटाकर नए साइन बोर्ड लगाए जायेंगे. जनता की आवाजाही के लिए नए फुटब्रिज बनाए जायेंगे. जहां शौचालयों की कमी है वहा और नए बनाए जायेंगे, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय अलग से बनाए जायेंगे. एजेंसी के तहत टेंडर पास होते ही ये सभी काम जल्द से जल्द शुरू कर दिए जायेंगे. टेंडर की शर्तों के अनुसार यह कार्य छह महीने की अवधि में पूरा हो जाना चाहिए. इस पूरे मिशन को अमृत भारत योजना का नाम दिया गया है. सूचना के अनुसार पता चला है कि डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया द्वारा बताया गया है कि इस योजना में 15 स्टेशन चुने गए हैं जिन्हे पूरी तरह से develop किया जायेगा, इन स्टेशनों पर विशेष रूप से कार्य करते हुए 15 से 20 करोड़ खर्च किया जायेगा.

कौन कौन से स्टेशन होंगे शामिल इस मिशन में

सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. पूरी तरह से बदल जाएगी इन 15 स्टेशनों की तस्वीर. सभी स्टेशन पर नए रंग रोगन किए जायेंगे और साथ ही शहर से संबंधित चित्र भी बनाए जायेंगे. छोटे प्लेटफार्म को बढ़ाकर बड़ा किया जायेगा, पुराने ट्रैक को बदलकर गिट्टी रहित बनाए जायेंगेे. ये सभी कार्य उच्च स्तर पर ही किए जायेंगे. Northern Railway की तरफ से अमृत भारत योजना के तहत इस प्रोजेक्ट में जिन स्टेशनों को चुना गया है उनके नाम हैं, अंबाला सिटी, सहारनपुर कालका मलेरकोटला यमुनानगर जगाधरी सरहिंद पटियाला , एसएस नगर, धुरी अबोहर आनंदपुर साहिब संगरूर नंगल डैम रूपनगर अंब अंदौरा . इन सभी स्टेशनों को इस प्रोजेक्ट में चुना गया है. इसी योजना के तहत जनता Modern Facility का लाभ उठा सकेगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button