Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, अब जब्त वाहनों की होगी आनलाइन नीलामी
भिवानी :- आज Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भिवानी पहुंचे. भिवानी पहुंचने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने श्री सती दादी जाबदे मंदिर में पूजा अर्चना की. वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खरक कलां में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नीलामी किए जाने वाले वाहनों की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी.
गांव के एक व्यक्ति की तरफ से पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की नीलामी ऑनलाइन करवाने के लिए निवेदन किया गया था, उनके निवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. यहां जन संवाद करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ बड़ी घोषणाए भी की. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
खरक कलां में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की आनलाइन बोली होगी. गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की नीलामी आनलाइन कराने के लिए निवेदन किया था.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/BNNBQhkJws
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 2, 2023
जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने की बड़ी घोषणाए
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को मंजूर कर दिया.
- अब गांव की डिमांड के हिसाब से ही खेतों के रास्ते तय किए जाएंगे.
- 60 लाख रुपए वित्त वर्ष के लिए भी मंजूर किए गए थे. अगले वित्त वर्ष के लिए 2.30 करोड़ रूपये मंजूर किए गए.
- गांव के तालाब के नवीनीकरण कार्य को भी मंजूरी दी गई और कहा कि अगस्त महीने तक यह कार्य पूरा हो जाएगा.
- गरीब बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने निजी कोष से 50 हजार रूपये दिए.
- वही उपायुक्तों को बुजुर्गों की पेंशन और राशन कार्ड बनाने के भी जरूरी निर्देश दिए.