Bhiwani News

Haryana News: हरियाणा के ये 124 स्कूल PM श्री स्कूल योजना में शामिल, बच्चों के लिए बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी और लैब

भिवानी :- भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए PM श्री स्कूल योजना शुरू की गई है. हरियाणा के 124 स्कूलों को PM श्री स्कूल योजना के लिए चुना गया है. इस योजना के अंतर्गत भारत में PM श्री स्कूलों पर 14,500 करोड़ रुपए का खर्च किया जा रहा है. PM श्री स्कूलों के अंदर अत्याधुनिक e-लाइब्रेरी, Artificial Intelligence का ज्ञान देने के लिए उपकरण, आधुनिक लैब तथा Future में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के लिए Research Based मानव संसाधन को तैयार करने को लेकर व्यवस्था की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PM श्री स्कूल योजना का प्रथम चरण कब होगा शुरू?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्कूलों में First Phase को 29 जुलाई को शुरू करेंगे. इसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा बजट भी जारी किया जाएगा. भिवानी के इकलौते केंद्रीय विद्यालय संगठन पालुवास को भी PM श्री स्कूलों में शामिल किया गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन पालूवास के प्राचार्य मोहिंद्र और जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने PM श्री स्कूल योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि PM श्री स्कूलों की स्थापना अनुसंधान आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है. इस योजना के लिए कुल 14,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

भिवानी में केंद्रीय विद्यालय होगा PM श्री स्कूल योजना में शामिल

भिवानी में केंद्रीय विद्यालय संगठन पालुवास को मिलाकर कुल 8 स्कूलों को PM श्री स्कूलों में शामिल किया जाएगा. PM श्री स्कूलों में खास बात यह होगी कि इनमें छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा तो मिलेगी ही साथ में Artificial Intelligence की जानकारी भी दी जाएगी. इसके अलावा इनमें e-Library भी Start की जाएगी. साथ ही इन स्कूलों में अत्याधुनिक कक्षाओं को स्थापित किया जाएगा.

PM श्री स्कूल योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां Future में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीकों, ब्लॉकचेन, कंप्यूटर शिक्षा, रिटेलिंग और लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. भविष्य में Use होने वाली तकनीकों के बारे में छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इसके जरिए देश को बेहतर मानव संसाधन समय की आवश्यकता के हिसाब से मिल पाएगा. योजना के जरिए 20 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button