Haryana News: खराब फसलों के मुआवजे के दावों मे बड़ा गोलमाल, गलत जानकारी भर सरकार को चूना लगाने की कोशिश
चंडीगढ़ :- हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण खराब फसलों के मुआवजे को लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फर्जी डाटा भरे जाने की शिकायतें हरियाणा सरकार को दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि जमीन किसी दूसरे किसान के नाम पर है जबकि Portal पर Bank Account और Mobile Number किसी दूसरे का दिखाया जा रहा हैं.
असली किसानों को ही दिया जाएगा मुआवजा
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी DC को मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वह अपने-अपने जिलों में किसानों की क्षतिपूर्ति पोर्टल पर बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर की जांच कर ले, जिससे कि मुआवजे की राशि किसी गलत व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित ना कर दी जाए. बता दें कि राजस्व विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि मुआवजा असली किसानों को ही दिया जाएगा.
किसानों को हुई 17 लाख एकड़ फसल खराब
बता दें कि पिछले दिनों बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब होने के कारण उनका काफी नुकसान हो गया था. इसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयं किसानों को ही अपने नुकसान का ब्योरा दर्ज करवाने का अवसर दिया गया था. प्रदेश के 1 लाख किसानों ने दावा किया है कि बारिश के कारण उनकी 17 लाख एकड़ फसल खराब हो गई है. सरकार इसकी गिरदावरी करने जा रही है.
किसानों के साथ हो रहा है धोखा
इसके चलते ही कुछ किसानों द्वारा शिकायत की गई है कि जब वे अपनी फसल का ब्यौरा Online Compensation Portal पर दर्ज करवाने गए तो पता चला कि जमीन के मालिक के तौर पर बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति ने दर्ज करवा दिए हैं जो कि सरासर एक धोखा है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएं अधिकांश उन किसानों के साथ ही की जाती है जो कम पढ़े – लिखे हैं.
गड़बड़ होने पर क्षेत्र के तहसीलदार या एसडीएम को करें सूचित
इन शिकायतों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने – अपने बैंक खाते व मोबाइल नंबर की अच्छी तरह से जांच कर लें. यदि किसी गड़बड़ी की संभावना मिलती है तो तुरंत प्रभाव से अपने क्षेत्र के तहसीलदार या SDM को सूचित करें. किसान अपनी सभी डिटेल्स की जांच http://ekharid.haryana.gov.in/Grievance/FarmerSearch.aspx पोर्टल पर कर सकते हैं.