VIP Number Plate: हरियाणा में VIP नंबर की होड़ में बीजेपी नेता ने मारी बाजी, फॉर्च्यूनर के लिए 6.11 लाख में ख़रीदा ये नंबर
फतेहाबाद :- काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको अपनी गाड़ी के लिए और Mobile के लिए VIP नंबर (VIP Number Plate) खरीदना पसंद होता है. फतेहाबाद में भी VIP नंबर का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में News आई है कि फतेहाबाद जिले के लिए नई U सीरीज Start की गई है, जिसके VIP नंबर के लिए बोली लगाई जा रही है. फतेहाबाद में सबसे ज्यादा बोली HR22U-2222 के लिए लगाई गई है. इस नंबर की बोली की शुरुआत 50 हजार से की गई थी यानी इसका Base Price 50 हजार रखा गया था. लेकिन बोली के बाद इस नंबर की कीमत को आसमान तक पहुंचा दिया गया है. अंत में यह नंबर 6.11 लाख में बिका है. कमल चौधरी ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस नंबर को अपने नाम किया है.
कौन से नंबर की लगी कितनी बोली
वही फतेहाबाद के गांव मढ के पूर्व सरपंच व आढती महेश मेहता ने एक VIP नंबर (HR22U1111) को बोली लगाकर 3 लाख 99 हजार रुपए में खरीदा है. वही शुभम नामक युवक ने अपनी इनोवा के लिए बोली लगाकर 3,65 हजार में नंबर (7777) खरीदा है. गांव खैरातीखेडा के संदीप ने भी अपनी बाइक के लिए 75 हजार में नंबर (9999) खरीदा है. वही 4444 नंबर 1,80 हजार में बिका है. अगर हम 888 नंबर की बात करें तो इसकी बोली 1,60, हजार की लगाई गई है. वही 1000 नंबर ₹50 हजार और 2200 नंबर 35 हजार रुपए में बिका है.
चंडीगढ़ में लगेगी कुछ नंबरों की बोली
SDM राजेश कुमार का कहना है कि U सीरीज की के कुछ नंबरों की बोली अब चंडीगढ़ में की जाएगी, जिसमें 0001 व 100 तक के अन्य वीआईपी नंबर शामिल होंगे. जो नंबर बोली के दौरान नहीं बिकेंगे उन नंबरों को रिजर्व प्राइस पर बेचा जाएगा. जो भी लोग बोली लगाकर नंबर खरीदेंगे उनसे पहले ही 25% तक की राशि जमा करवा ली गई है.