Fatehabad News: फतेहाबाद जिले को मिली बड़ी सौगात, पानी के लिए बिछेगी 14 हजार फुट पाइपलाइन
फतेहाबाद :- भट्टू खंड के गांव खाबड़ा कलां, ढाबी कलां और गदली में बरसाती पानी को निकालने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण project को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस बरसाती पानी को निकाले जाने के लिए 14,000 फुट लंबी Pipeline नहर विभाग द्वारा बिछाई जाएगी एवं पानी को हिसार घग्गर मल्टी परपस चैनल में डाला जाएगा. इससे बरसाती पानी के एक जगह ठहर जाने की समस्या का निवारण भी हो जाएगा. इससे लगभग 1250 एकड़ जमीन को पानी में डूबने से बचाए जा सकता है.
फसल के नष्ट होने की समस्या का निकला समाधान
पिछले ही साल मानसून के दिनों में इन गांवों में काफी पानी भर गया था. हालत यह हो गई थी कि गांव के लोगों के साथ साथ किसानों की जमीनों पर भी 5-5 फुट पानी जमा हो गया था. इस वजह से नरमे की फसल भी पूरी तरह खराब हो गई थी. सरकार ने किसानों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही पानी निकालने के लिए Underground पाइप लगाने का निर्णय लिया है. इस Project के लिए नहर विभाग द्वारा रिपोर्ट भी तैयार कर दी गई है. सरकार ने इस Project को मंजूरी दे दी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
लगभग 3 करोड रुपए में होगा प्रोजेक्ट कंप्लीट
Underground Pipeline के Project के लिए एक एस्टीमेट भी पास कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में लगभग 3 करोड रुपए लगाए जाएंगे. इसका टेंडर एस्टीमेट के बाद लगाया जाएगा. यह पाइपलाइन बरसाती पानी को गांव खाबड़ा कलां से होते हुए गांव गदली और ढाबी कलां से हिसार घग्गर मल्टीपरपज चैनल तक लेकर आएगी. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओ पी बिश्नोई से पता चला है कि पिछले ही साल इन गांवों में बरसाती पानी के इकट्ठा हो जाने की वजह से लगभग 1250 एकड़ में नरमी की फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी. सिंचाई विभाग ने इस परेशानी का हल इस Project को तैयार करके निकाला है और इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी जाएगी. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है अब जैसे ही टेंडर पास हो जाएगा इस पर काम भी शुरू हो जाएगा.