Haryana News

Ajay Chautala News: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अजय चौटाला को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- शराब पी कर करते हैं…….

नई दिल्ली, Ajay Chautala News :- कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करके JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. जयप्रकाश ने दावा करते हुए कहा है कि ये लोग हमारे यहां नौकर रह चुके हैं. उनका कहना है कि दुष्यंत चौटाला से पहले लोकसभा चुनाव में अजय ने उनके पास आकर उनका समर्थन पाने की भीख मांगी थी इसीलिए वह अपना लोकसभा चुनाव जीता था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया पलट कर वार

बता दें कि, कुछ दिनों पहले JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने जयप्रकाश को अपना नौकर बताया था. उनका कहना था कि वह उनके यहां ट्रैक्टर चलाया करता था और फिर हमने उसे नेता बना दिया. उनके इसी बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पलटकर वार कर दिया है. जयप्रकाश हिसार से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और अभी हाल ही में उनके द्वारा आदमपुर उपचुनाव लड़ा गया था.

अजय चौटाला ने जो गलत काम किए हैं वह कोई नहीं कर सकता

जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश का कहना है कि मेहनत और व्यापार करना कोई बुरी बात तो नहीं है. वह अपनी मेहनत के बल पर Tracter चलाते हुए नेता बने हैं. अजय चौटाला 1993 में खुशामद करने के इरादे से मेरे पास आया था. सत्ता में रहते हुए इन्होंने जो गलत काम किए हैं वह कोई नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि इनके पिता ओपी चौटाला ने अपने एक साथी प्रोफ़ेसर सतवीर से 2 करोड रुपए का Profit लेने के लिए हत्या का मुकदमा दायर किया था. यदि मेरी यह बात गलत है तो चौटाला परिवार आकर इसका जवाब दें.

राजनीति में अजय चौटाला का दौर अब खत्म

जेपी का कहना है कि राजनीति दुनिया में अजय चौटाला का दौर अब खत्म हो चुका है. यह परिवार पूरी तरह से नशे में डूब गया है. उन्होंने Challenge करते हुए कहा कि अजय चौटाला अपना डोप टेस्ट करवाएं. अजय चौटाला शराब पीकर Conference करता है. उनका कहना है कि मैं जजपा में विश्वास रखने वाले साथियों को राय दूंगा कि ऐसे नशेड़ी लोगो से दूर ही रहे तो अच्छा है. अजय चौटाला तो एक ऑक है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

1989 में अजय चौटाला ने लगाए कांग्रेसी नेता के नारे

कांग्रेसी नेता का कहना है कि अजय चौटाला 1989 तक उन्हीं के नारे लगाए करता था. यह ना तो 3 में था ना 13 में. उनका कहना है कि हम युद्ध से निकले हुए लोग हैं. मैं अपने सैकड़ों साथियों के साथ इलाहाबाद गया था और हमने ग्रीन बिग्रेड बनाया था और Choudhary Devi lal का नाम किया था. अजय चौटाला वहां किसी भी आंदोलन में नहीं दिखा था. 1991 में धिराय में चौधरी देवीलाल द्वारा चुनाव लड़ा गया और इस चुनाव का Incharge अजय चौटाला को बनाया गया था. इस चुनाव में चौधरी देवीलाल की हार हुई थी और अजय सिंह की जीत.

अजय चौटाला ने अपनी सरकार में करवाया मंदिरों की जमीनों पर कब्जा

पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अजय चौटाला का परिवार अपना कुर्सी नामा लेकर आए तथा मैं भी अपना कुर्सी नामा लेकर आऊंगा. ये तो राजस्थान के हैं. आकर कुर्सिनामा मिला सकते है. मैं इन्हे समझाऊंगा कि मेरे खानदान कि क्या हैसियत है और इनके खानदान की क्या हैसियत है. इससे इनके इतिहास की जानकारी भी पता चल जाएगी. अजय चौटाला ने तो राजस्थान में नकली ईट दी थी. इन लोगों का तो सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए क्योंकि इन्होंने अपनी सरकार में रहते हुए मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करवा दिया था.

अजय चौटाला ने काट रखी है 10 साल की जेल

जयप्रकाश का कहना है कि लोकसभा चुनावों में दुष्यंत को जिताने के लिए यह मेरे पास आकर गिड़गिड़ाने लगा था. वह कह रहा था कि मेरा परिवार राजनीतिक तौर पर खत्म हो चुका है. इसीलिए कृपा मेरा साथ दे दो. मेरे आशीर्वाद के कारण ही दुष्यंत हिसार से सांसद बना था. अगर यह बात झूठ है तो अजय चौटाला इस बात से इनकार करके दिखा दे. मैं उन व्यक्तियों को भी सामने ला सकता हूं जिनके सामने यह मेरे आगे गिड़गिड़ाया था. जयप्रकाश का कहना है कि यह खुद सजायाफ्ता है. मेरे खानदान में कोई किसी प्रकार का दाग नहीं है. दाग तो एक पैसे का भी नहीं लगना चाहिए और यह तो 10 साल की जेल भुगतकर बैठा हुआ है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button