Haryana News: हरियाणा सरकार को लाल परी ने किया मालामाल, यहाँ 43 करोड़ मे बिका एक शराब ठेका
गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 2023- 24 वित्तीय वर्ष के लिए शराब की दुकानों की नीलामी में एक नया राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 2023-24 की शराब के ठेकों की ऑक्शन के बाद खट्टर सरकार और Excise Department काफी खुश नजर आ रहे हैं.
लाइसेंस शुल्क के रूप में प्राप्त हुए 1564 करोड़ रुपए
जानकारी के मुताबिक, 2022- 23 में शराब के ठेकों से Licensing Fees के रूप में 1078 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1564 करोड़ को पार कर चुका है. साथ ही यह भी बता दें कि 14 जोन की ऑक्शन अभी बची हुई है. आबकारी अधिकारी रविंद्र सिंह का कहना है कि बाकी बचे 14 जोन की नीलामी करने के बाद यह आंकड़ा 1700 करोड़ को भी पार जाएगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है.
महरौली बॉर्डर स्थित ठेकों से प्राप्त हुए 43 करोड़ रूपये
आबकारी अधिकारी का कहना है कि शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में अब तक गुरुग्राम महरौली Border पर स्थित शराब की दुकानों से सबसे अधिक धनराशि प्राप्त हुई है. उनका कहना है कि विभाग द्वारा शराब के ठेके की सरकारी बोली 22 करोड़ के आसपास लगाई गई थी लेकिन इस ठेके से नीलामी के रूप में 43 करोड रुपए प्राप्त हुए है.
लाइसेंस शुल्क की फीस पार कर सकती हैं 1700 करोड़ की राशि
देसी शराब का कोटा पिछले साल 25 लाख PL का था तो वहीं अबकी बार यह कोटा बढ़कर 30 लाख पीएल का किया गया है तो वहीं यदि East Zone की अगर बात करें तो पिछले साल विदेशी और अंग्रेजी शराब का कोटा 86 लाख पीएल का था, तो 2023- 24 में यही कोटा बढ़ाकर 94 लाख PL का किया गया है. आबकारी विभाग ने आंकड़ों के मुताबिक जानकारी दी है कि पिछले साल लाइसेंस शुल्क के अनुसार 1078 करोड रुपए का की फीस वसूल की गई थी जो कि इस बार 1700 करोड़ के आसपास जाने की संभावना है.