Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित खेड़कीदौला ओवरलीफ तैयार, मई से उठा सकेंगे सफर का मजा
दिल्ली :- खेड़की दौला Toll Plaza जो कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर है, यहां करीबन 80000 वाहनों से रोजाना 80 रूपए Toll लिया जाता है, जहां दूसरे Toll Plaza पर 24 घंटे की Return पर छूट मिलती है. दिल्ली- जयपुर हाई वे पर कोई छूट नहीं मिलती है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री द्वारा मई में होगा शुभारंभ. द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण एवं खेड़की दौला ओवरलीफ का शुभ आरंभ केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री द्वारा मई में किया जाएगा. दिल्ली में स्थिति मंत्री जी के आवास पर मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी.
लगभग 8 हज़ार की लागत में होगा यह प्रोजेक्ट कम्पलीट
मंत्री जी को जानकारी अनुसार खेड़की दौला टोल, गुडगांव पटौदी, रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर चल रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी. इस Project की लागत आठ हजार करोड़ के लगभग होगी. राव इंद्रजीत सिंह ने बताया के खेड़की दौला ओवरलीफ का कार्य लगभग पूरा होने वाला है, दूसरी ओर गुडगांव की ओर द्वारका एक्सप्रेसवे के कार्य को तेजी रूप से किया जा रहा है. ओवरलीफ़ शुरू होने के बाद एस पी आर के साथ साथ दौलताबाद धनकोट के ओर सेक्टरों में जो लोग बसे हैं उन्हें भी इसका काफी लाभ होगा.
दिल्ली गुडगाँव एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक को लेकर हुई चर्चा
बातचीत के दौरान चर्चा हुई के बढ़ती हुई आबादी से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर Traffic बढ़ता जा रहा है जिससे लंबे समय तक जाम रहता है. दिल्ली के धौला कुआं से मानेसर तक Elevated Road पर यह जाम की समस्या बढ़ती जा रही है DPR तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को योजना के अनुसार दिए जा चुके हैं. उम्मीद है कि जल्द ही कार्य की समीक्षा की जाएगी. जानकारी के अनुसार जयपुर नेशनल हाईवे के पचगांव चौक, राठीवास चौक और सालावास चौक पर जो अंडर पास मंजूर हुआ है उसका कार्य भी जल्द ही शुरु करने के लिए बोला है. कुछ कार्य टेंडर पास होने के बाद भी शुरू नहीं किए गए हैं जैसे मानेसर एलिवेटेड, बिलासपुर चौक, और बवाल फ्लाईओवर चौक इन्हे भी जल्द शुरू करवाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार किसी अड़चन की वजह से यह कार्य शुरू नहीं हो पाया.
Central Command And Control Room का होगा निर्माण
अधिकारियों ने बताया के भीष्म मंदिर की जमीन नहीं मिलने के कारण यह कार्य रुक गया था, इसके साथ ही बिलासपुर चौक और कापड़ीवास चौक का कार्य भी पूरा करने को मांग की है, जिससे यातायात में बढ़ते जाम से राहत मिल सके. इस बातचीत में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह की भी उपस्तिथि थी. गुडगांव के अलीपुर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नजर बनाए रखने के लिए Central Command And Control Room का निमार्ण किया जाएगा. लगभग 3 महीने की अवधि में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार Control Room का निमार्ण कार्य आधा हो चुका है, जल्द ही यह पूरा होने की उम्मीद है.
Iconic Design में होगी Control Room की Building
Iconic Design में Control Room की यह Building तैयार की जायेगी, Central Control Room से एक्सप्रेसवे पर छोटे सभी Control Room से इन्हे जोड़ा जाएगा. जिससे यहां पूरा डाटा तैयार किया जायेगा, जिससे एक्सप्रेस वे पर सभी वाहनों पर यहां से नजर रखी जाएगी. NHAI अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि यह कार्य दिन रात पूरे सप्ताह चलेगा. NHAI के Project Director ने बताया इस कार्य को पूरा होने में करीबन तीन माह का समय लग सकता है.