Gurugram Corona News: काेराेना की चाैथी लहर में दूसरी माैत, गुरुग्राम में डाबड़ा के युवक ने दम तोड़ा
गुरुग्राम, Gurugram Corona News :- देश में कोरोना एक बार फिर से काफी तेजी से फैल रहा है. केरल में सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा राज्य में भी दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम के पास एक अस्पताल में कोरोना की वजह से दूसरी मौत हुई है. आइए जानते हैं पूरी खबर.
कोरोना की वजह से एक और व्यक्ति की हुई मौत
हरियाणा जिले में कोरोना की चौथी लहर से हाल ही में एक दूसरे मौत हुई है. डाबड़ा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. व्यक्ति के फेफड़ों में संक्रमण काफी बढ़ गया था, जिससे मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. वहीं जिले में कोरोना के 52 नए केस सामने आए हैं, जिनमें एचएयू के 2 डॉक्टर, 8 कर्मचारी, दो अन्य डॉक्टर, टीचर, पुलिस, कर्मचारी, एसडीओ, एक्सईएन आदि शामिल है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पॉजिटिव केसों की संख्या में हुई वृद्धि
आईडीएसपी इंचार्ज डॉक्टर सुभाष खतरेजा के सर्वे से पता लगा है कि जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या लगभग 251 है. अभी तक जिले में 59 कोरोना Positive लोग Recover होकर घर पहुंचे हैं. धीरे-धीरे रिकवर रेट घट रही है. अभी जिले में 97.75% की रिकवर रेट है. कुछ समय के अंदर जिले के 10,03,289 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें से 64,435 लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं. अभी तक जिले में 62996 मरीज कोरोना से Recover हो चुके हैं. जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब 327 लोगों की मौत हुई थी. वहीं दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 और चौथी लहर में अभी तक दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
कोरोना से बचने के लिए हमें काफी सारी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि हम कोरोना बढ़ने से रोक सके.
- कोरोना कम करने के लिए हमें समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए.
- हमें खांसी जुखाम होने पर या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
- कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
- भीड़भाड़ वाले इलाके पर जाने से पहले मास्क का उपयोग करना चाहिए.
- 2 गज की दूरी बना कर खड़े होना चाहिए.