Haryana CET मेन्स परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक, आज नहीं होगी परीक्षा
चंडीगढ़ :- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच ने शनिवार व रविवार को हरियाणा में विभिन्न पदों के लिए होने वाली CET मेन्स पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सरकार को HSSC की मेरिट सूची को रद्द करने और एक नई सूची बनाने का आदेश दिया है जिसके आधार पर परीक्षा की जाएगी. सरकार ने देर रात इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की डिवीजन में अपील की है.
रात भर परेशान रहे अभ्यर्थी
इस पर शनिवार सुबह आठ बजे डिवीजन बेंच में बहस होगी. साथ ही, HSSC ने शनिवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया. रविवार की परीक्षा पर अभी भी संशय है. इससे पहले शुक्रवार दोपहर से हाईकोर्ट की परीक्षा पर रोक लगाने की खबर मिलने के बाद से, करीब 61 हजार अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर असमंजस में रहे हैं और रात भर परेशान रहे हैं.
कोर्ट याची पक्ष की दलीलों से सहमत
याचिकाकर्ता रजत मोर ने हाईकोर्ट की एकल बेंच को बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों को भरने के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा ली. मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट में आने वालों को फिर से चुना गया. Merit सूची में आर्थिक और सामाजिक आधार पर प्राप्त अंकों को भी शामिल किया गया है. यह अंक देते हुए, आयोग ने दावा करने वालों के दस्तावेजों की सच्चाई की जांच तक नहीं की. कोर्ट ने याची पक्ष की दलीलों से सहमत होकर रोक लगा दी.