Haryana Corona News: हरियाणा के इस जिले में मचा हाहाकार, कोरोना केस मिलने में बना नंबर वन
चंडीगढ़ :- पूरे भारत देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल में पाए गए हैं. वहीं हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार के दिन हरियाणा में 965 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में देखने को मिले हैं. गुरुग्राम में 1 दिन में 461 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. गुरुग्राम की अभी तक की रिकवरी रेट 98. 84% है.
हरियाणा में बढ़े कोरोना के केस
हरियाणा राज्य में भी कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. 1 दिन में 965 नए Case आने के बाद अब हरियाणा में Total एक्टिव मामले की संख्या 4553 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना से 10,66,975 मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार के दिन हरियाणा में 9485 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 965 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा में सबसे ज्यादा Case गुरुग्राम में है. उसके बाद फरीदाबाद में 145, पंचकूला में 57, हिसार में 36, सोनीपत में 19, करनाल में 30, अंबाला में 30, पानीपत में 7, सिरसा में 16 केस पाए गए हैं.
हरियाणा का एक जिला है कोरोना मुक्त
हरियाणा में बाकी जिलों में भी कोरोना के केस पाए गए हैं. रोहतक में 30 लोग Positive है, वहीं यमुनानगर में 49, कुरुक्षेत्र में 3, भिवानी में 2, Jind में 39, रेवाड़ी में सात, झज्जर में 20, फतेहाबाद में एक, कैथल में छह, पलवल में दो, चरखी दादरी में एक, नूहं में 4 केस पाए गए हैं. वहीं हरियाणा में महेंद्रगढ़ एक ऐसा जिला है जहां पर कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
लोगों को लगाए जा रहे हैं वैक्सीन
मंगलवार के दिन हरियाणा में कोरोना के एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि 10,51,695 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वही अब तक 10722 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से लड़ने के लिए राज्य में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. आंकड़ों के अनुसार 2,36,81,181 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. वही हम दूसरी वैक्सीन की बात करें तो यह डोज 1,98,48,570 लोगों को लगाई गई है. 20,13,142 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. हाल ही में प्रदेश की पॉजिटिव रेट 11.6% है और रिकवरी रेट 98.57 % है. अगर मृत्यु की बात करें तो मृत्यु दर 1% है.
कैसे कर सकते हैं बचाओ
- कोरोना से बचने के लिए हमें भीड़भाड़ वाले इलाके पर मास्क का उपयोग करना चाहिए.
- समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहना चाहिए.
- कोरोना Positive व्यक्ति से दूर रहें.
- 2 गज की दूरी बनाकर रखें.
- किसी अनजान वस्तु को न छुएं.
- सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.