Haryana News: रेलवे में आरपीएफ और आरपीएसएफ की नई तबादला पॉलिसी तैयार, सोलह को पांच जोन में बांटा
हरियाणा न्यूज:- रेलवे में आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए नई तबादला पॉलिसी तैयार की गई है. पहले इनका तबादला देश के 16 जोन में किया जाता था. लेकिन अब इनके लिए 5 जोन बना दिए गए हैं. इनके तबादले के लिए 26 पेज की पॉलिसी तैयार की गई है.
आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए बनाई गई नई पॉलिसी
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे सुरक्षा बल RPF और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स RPSF के लिए नई तबादला Policy तैयार की गई है. इस पॉलिसी के तहत अब से इन सब का तबादला किया जाएगा. कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक और असिस्टेंट कमिश्नर से लेकर सीनियर अधिकारियों का कितना कार्यकाल होगा इस सब का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है. हाल ही में एक 26 Page की तबादला पॉलिसी बनाई गई है, जिसमें सब कुछ विस्तार से लिखा गया है.
26 Page की बनाई गई तबादला पॉलिसी
रेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई 26 पेज की तबादला पॉलिसी में Inspector से सहायक आयुक्त बनने वाले अधिकारियों को काफी राहत मिली है. इस पॉलिसी बनने से पहले इनका तबादला देश के 16 Zone में किया जाता था परंतु अब इस को घटाकर केवल 5 Zone बना दिए गए हैं. तबादला पॉलिसी में विशेषकर क्षेत्रीय भाषा का भी ध्यान रखा गया है, जिससे कि तबादला होने के बाद इन लोगों को काम करने में कोई परेशानी ना हो. मौजूदा समय में कुछ अधिकारियों का तबादला उन क्षेत्रों में किया गया है जहां पर Language बदल जाने के कारण इन कर्मचारियों को काम करने में काफी Problem का सामना करना पड़ता है. तबादला पॉलिसी को देशभर के प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ और आरपीएसएफ सभी Director को भेजा गया है.
पॉलिसी में क्या-क्या हुए हैं Changes
सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि अब से नॉर्दन जॉन के अंदर उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिमी रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे को भी शामिल किया गया है. इसके साथ-साथ रेल इंजन कारखाना पटियाला रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला आरपीएफएस की बटालियन 3,6,9 और 15 शामिल है. इसी तरह से पूर्वी जोन में पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, ईस्टर्न कोस्टल रेलवे, नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे और कोची मेट्रो रेलवे के अलावा आरपीएसएफ की 1, 4, 8, 1, 4 व 16 बटालियन को शामिल किया गया है.
मध्य जोन और दक्षिण जोन में भी किया बदलाव
इसी तरह से मध्य जोन में उत्तर पूर्व रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन को भी शामिल किया गया है. इस Zone में आरपीएसएफ की 2,10 और 11 बटालियन को भी शामिल किया गया है. दक्षिण की बात करें तो दक्षिण जोन में दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, साउथ कोस्ट रेलवे सहित चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के अलावा आरपीएसएफ की 5 और 7 बटालियन को शामिल किया गया है. इसी प्रकार पश्चिमी जोन में मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे, दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे, कोंकणरेलवे सहित आरपीएससी 12 बटालियन को भी शामिल किया गया है.
कार्यकाल में किया गया बदलाव
नई पॉलिसी के तहत अब से जिस भी आरपीएस के सहायक का तबादला होगा वह इसी तरह के जॉन के अनुसार किया जाएगा. नई तबादला पुलिस के अनुसार सीनियर अधिकारियों का कार्यकाल 3 साल का किया जाएगा और साथ ही उनको 1 साल का एक्सटेंशन भी मिलेगा. इस प्रकार जेआर रेलवे बोर्ड में राजपत्रित और अराजपत्रित उनका कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है. जबकि इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर का कार्यकाल पोस्ट और अन्य यूनिट में भी 5 साल किया गया है.