Haryana News: बढ़ते कोरोना को देखते हुए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब लगाई जाएगी प्रीकॉशन डोज
चंडीगढ़ :- दिन प्रतिदिन पूरे भारत देश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. हाल ही में पता लगा है कि हरियाणा में भी कोविड के 1109 Positive मामले हैं. 1109 मरीजों में से 25 मरीज अस्पताल में है और दो मरीज ऑक्सीजन पर हैं. अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया है कि राज्य में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में Machines, प्रयोगशाला और अन्य साधन उपलब्ध है. 2 साल से देश में कोरोना इतना बढ़ गया था कि सरकार ने कोरोना से बचने के लिए 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी कर दिया था. कोरोना वैक्सिंग लगवाने के बाद Booster Dose लगवाने वाले व्यक्ति को हेल्थ सप्लीमेंट दिया जाएगा.
बूस्टर डोज लगवाने पर मिलेगा हेल्थ सप्लीमेंट
हरियाणा में कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन शुरू की गई थी. यह वैक्सीनेशन 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को लगा था. इस Vaccination की दो अलग-अलग डोज थी. यह दो डोज लगने के बाद जो भी व्यक्ति तीसरी Dose यानी कि बूस्टर डोज लगवाता है उस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा Health Suppliment दिया जाएगा. प्रिकॉशन डोज की दर बढ़ाने के लिए अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देने से पहले अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस किया था. इस कांफ्रेंस के माध्यम से वैक्सीन की दरें तय करने का सुझाव रखा गया था. उनका कहना था कि अगर हम पहले से ही वैक्सीनेशन दरें तय कर देंगे तो राज्य सरकार अपने कोष से वैक्सीन को खरीद कर लोगों का वैक्सीनेशन कर पाएगी.
सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी प्रिकॉशन डोज
अनिल विज का कहना है कि वैक्सीनेशन आने के 7 दिन के अंदर अंदर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि गंभीर रोगों वाले लोगों में बुजुर्गों का टीकाकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है, ताकि इन लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अब तक 20,00,000 लोगों ने ली प्रिकॉशन डोज
पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाना अनिवार्य हो गया था. 2020-21 में जब कोरोना काफी फैल गया था तब हरियाणा में 103% लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डॉग लगवाई थी. उसके बाद 66% लोगों ने दूसरी डोज लगवाई थी. लेकिन अब तीसरी डोज प्रिकॉशन डोज केवल 20,00,000 लोगों ने ही लगवाई है. शत प्रतिशत बूस्टर डोज लगाने के लिए सरकार लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सप्लीमेंट देने की योजना बना रही है. सरकार का कहना है कि लोगों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए हमें समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप लगाने के साथ-साथ अतिरिक्त व्यापक प्रचार-प्रसार भी करना होगा.
जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएगी सरकार
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में लगातार लोगों की Testing को बढ़ाना होगा. साथ ही हमें जिनोम सीक्वेंसिंग को भी बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा है कि नियम के अनुसार जिला स्तर पर 140 प्रति मिलियन टेस्टिंग की जानी चाहिए .अभी तक हरियाणा में इस आधार पर कोई भी टेस्टिंग नहीं हुई है.
हरियाणा में अब तक हुए हैं यह काम
- हरियाणा में अभी तक जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी कोविड-19 पॉजिटिव नमूने भेजे जा रहे हैं.
- अस्पतालों में भी COVID के अनुकूल व्यवहार के बारे में काफी निर्देश दिए गए हैं.
- भीड़ भाड़ वाली जगह पर 1 गज की दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
- इनफ्लुएंजा टेस्टिंग के लिए Flue कॉर्नर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है.
- हर दुकान पर या अस्पताल में कोविड-19 संबंधित हर प्रकार की दवाओं की उपलब्धता की निगरानी की जा रही है.