Haryana News: अब दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा और भी सुहाना, बनाई जाएंगी ये नई सड़के
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार द्वारा यातायात को सरल और सुगम बनाने के लिए गुरुग्राम और दिल्ली के बीच नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. सरकार चाहती है कि NH के अलावा गुरुग्राम से दिल्ली के लिए लिंक रास्ते तैयार किए जाने चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके. बता दे कि इसके लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा अधिकारियों को नई सड़कें बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दे दिए गए है.
हरियाणा के नागरिकों का बढ़ रहा है दिल्ली की ओर आवागमन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी की दिल्ली और हरियाणा के बीच सड़क मुद्दों को लेकर बैठक की अध्यक्षता की गई थी. मुख्य सचिव का कहना है कि हरियाणा के अधिकतर नागरिकों का दिल्ली की ओर आवागमन बढ़ रहा है. इसीलिए उन्होंने अधिकारियों को कई संपर्क मार्गों को लेकर विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही बता दें कि बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी स्थानीय निकाय अरुण गुप्ता, प्रधान सचिव पर्यटन एमडी सिन्हा समेत गुरुग्राम मेट्रोपोलियन विकास अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद थे तथा जिला नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएमडीए पीसी मीणा बैठक से ऑनलाइन जोड़े गए.
बैठक में पास किए गए ये सभी प्रस्ताव
- महरौली से गुरुग्राम रोड को NH 236 के साथ जोड़ने के लिए दिल्ली रिज के माध्यम से नेल्सन मंडेला टी-प्वाइंट वसंत कुंज Flyover के साथ लिंक सड़क का भी DPR प्रस्ताव तैयार किया जाए.
- दिल्ली सरकार को नई दिल्ली के इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से नरेला के बीच यमुना कैनाल लिंक रोड हरियाणा बॉर्डर तक बनाने के लिए सौंप दिया जाए.
- अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गुरुग्राम के सेक्टर 114 – 115 आदि से रोड 75 मीटर चौड़ा लिंक रोड गुरुग्राम व नजफगढ़ के साथ दिल्ली के लिए लिंक रोड पर प्रस्ताव तैयार किया जाए.
प्रस्ताव तैयार होने के बाद बुलाई जाएगी उच्च स्तरीय बैठक
इनके अलावा बता दें कि बैठक में यह निर्णय भी लिए गए कि GMDA के CEO NHAI के अधिकारियों की एक साथ बैठक बुलाई जाएगी. पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन एवं सड़कें इनका विकास परियोजनाओं का ब्यौरा तैयार किया जाएगा तथा इनके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए वित्तीय विकल्पों पर कार्य किया जाएगा ताकि NHAI के साथ इसे सरकार के अनुमोदन से उठाया जा सके. सभी प्रस्ताव तैयार हो जाने के बाद उच्च स्तरीय बैठक आमंत्रित की जाएगी.