Haryana Police: पुलिस विभाग के मोटे और अनफिट जवानों पर गिरेगी गाज, जल्द ये बड़ा कदम उठाएगी सरकार
चंडीगढ़, Haryana Police :- आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिस की जॉब पर भर्ती होने से पहले लोगों की एक ट्रेनिंग होती है. उसके बाद ही पुलिस की जॉब पर भर्ती की जाती है. जो व्यक्ति बिल्कुल फिट होता है उन्हें ही जॉब पर रखा जाता है. लेकिन हमने काफी बार देखा है कि पुलिस अधिकारी को Job मिलने के बाद वह अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते हैं. काफी पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है इस वजह से गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को एक लिखित निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि policemen का Weight लगातार बढ़ रहा है उनका Transfer Police Line में किया जाएगा.
मोटे पुलिसकर्मियों का किया जाएगा स्थानांतरण
गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा के भारी वजन वाले और पेट निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को अब फील्ड के बजाय पुलिस लाइन में तैनात किया जाएगा. पुलिस लाइन में आने के बाद कर्मचारी अपने वजन पर काम करेंगे और साथ-साथ खुद को Fit भी रखेंगे. इसके बाद उन्हें फिर से Field में तैनात किया जाएगा.
फिट होने के बाद दोबारा से फील्ड पर होंगे तैनात
जारी किए गए नोटिस में कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है उनका स्थानांतरण पुलिस लाइन में होगा. जब वह अपने आप को फिट कर लेंगे तब उनको पुलिस लाइन से हटाकर दूसरे स्थानों पर तैनात किया जाएगा. प्रदेश के कुल 65 हजार से अधिक पुलिस जवानों में से काफी संख्या में पुलिसकर्मी मोटापे के शिकार है. अनिल विज का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि राज्य को अपराध मुक्त किया जा सके.