Haryana Railway News: Haryana में अब इस दिन से दौड़ेगी रोहतक-महम-हांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रैन, रेलवे प्रोजेक्ट परियोजना रही सफल
भिवानी :- Haryana Railway News रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर यात्रियों के फायदे के लिए कुछ नया करने की योजना बनाई जाती है. हाल ही में रेलवे प्रशासन ने रोहतक महम हांसी रेलवे प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दी थी. यह काम अब पूरा हो चुका है. जल्द ही इस नए ट्रैक पर Train दौड़ती नजर आएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
रोहतक महम हांसी के रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट काम हुआ पूरा
केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य में हजारों लाखों लोग Railway से सफर करते हैं. इसी बीच हरियाणा के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Internet पर जानकारी देते हुए कहा है कि रोहतक महम हांसी के लिए नई रेलवे लाइन Project का काम पूरा हो गया है. जल्द ही इस ट्रैक पर नई ट्रेन दौड़ेगी.
जल्द दौड़ेगी नई ट्रेन
इस ट्रेन की रफ्तार 118 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. आने वाले 15 दिनों के अंदर यह रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी. इस ट्रैक के लिए रेल की डिमांड कर दी गई है. शुरुआत में इस ट्रैक पर डीजल की रेल गाड़ियां चलाई जाएगी. हांसी से सीधा दिल्ली तक रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्रियों को केवल 90 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ेगा, ऐसे में यात्रियों का काफी समय बचेगा. हिसार से हांसी तक पुरानी ट्रैक को ही इस्तेमाल किया जाएगा.
यात्रियों को होगा काफी फायदा
इसके अलावा हांसी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूरी पर हांसी रोहतक रेल लाइन को शुरू किया जाएगा. भिवानी में इंजन को बदला जाएगा और बाद में रेल रोहतक के लिए रवाना की जाएगी. यह कुल पांच स्टेशन और 20 गांव से गुजरते हुए रोहतक पहुंचेगी. हांसी के बाद पहले स्टेशन गढ़ी, फायदामदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहु-अकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम होगी.