Haryana Train News: हरियाणा में 3 साल बाद फिर से दौड़ेगी गरीब रथ, इन रूट के यात्रियों को मिलेगा फायदा
चंडीगढ़, Haryana Train News :- रेलवे विभाग ने हरियाणा के 4 जिले के लोगों को खुशखबरी दी है. 3 साल से बंद पड़ी ट्रेन को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत अब गर्मी की छुट्टियों में आप रेल द्वारा वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे. रेलवे ने उदयपुर सिटी से जम्मू तवी तक जाने वाली स्पेशल फेस्टिवल साप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक एक बार फिर से शुरू कर दी है.
28 अप्रैल से शुरू होगी गरीब रथ ट्रेन
3 साल से राजस्थान और जम्मू कश्मीर के बीच चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था. लेकिन 28 अप्रैल से एक बार फिर से इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा. इस Train से हरियाणा के 4 जिलों के लोगों को भी फायदा होगा. यह ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी चरखी दादरी भिवानी और हिसार के जिले से सिद्धा वैष्णो देवी जाएगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 04655 उदयपुर सिटी जम्मू तवी गरीब रथ ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे उदयपुर से रवाना होगी और यह शनिवार सुबह 2:50 पर भिवानी पहुंचेगी. दोपहर बाद 3:10 पर यह ट्रेन जम्मू तवी पहुंचेगी.
उदयपुर से जम्मू तवी तक जाएगी ट्रेन
इसी तरह ट्रेन नंबर 04656 सत्ता में हर वीरवार को जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 16:05 पर भिवानी पहुंचेगी. शुक्रवार सुबह 7:30 पर यह उदयपुर सिटी पहुंच जाएगी. ट्रेन उदयपुर सिटी से अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार से होते हुए जम्मू तवी तक आवागमन करेगी. इसलिए जो भी व्यक्ति जम्मू जाने की सोच रहा है यह उसके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
4 महीने से एडवांस बुकिंग जारी
उदयपुर सिटी से जम्मू तवी ट्रेन के लिए लोग 4 महीने पहले ही Advance टिकट बुकिंग करवा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 3 साल से उदयपुर सिटी से जम्मू तवी के बीच जाने वाली इस गरीब रथ को बंद कर दिया गया था. यह गरीब रथ ट्रेन पर्यटन और धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ती है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से 28 अप्रैल से इस गरीब रथ ट्रेन को दोबारा शुरू किया गया है. यह ट्रेन केवल हफ्ते में दो बार ही चलेगी.