Haryana News: अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर हरियाणा के इस जिले में बनेगा 108 फ़ीट ऊँचा भव्य मंदिर, काम हुआ शुरू
हिसार, अग्रोहा धाम :- अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की तर्ज पर हिसार के पास स्थित महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि अग्रोहा श्री शक्ति पीठ पर भी जल्द 108 फुट ऊंचा भव्य माता श्री आद्य महालक्ष्मी मंदिर बनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस मंदिर के निर्माण में लोहे और सरिये का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इस मंदिर को राजस्थान के लाल पत्थर से तैयार किया जाएगा. भरतपुर में भी मंदिर बनाने के लिए पत्थर तराशे जा रहे हैं.
जल्द बनेगा 108 फुट ऊंचा भव्य मन्दिर
श्री आद्य महालक्ष्मी मंदिर का डिज़ाइन भी गुजरात के उसी आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा व आशीष सोमपुरा ने तैयार किया है जिन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर का डिजाइन बनाया था. आर्किटेक्ट ने पहले अग्रोहा में निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया था. उसके बाद ही इस नए मंदिर की डिजाइनिंग तैयार की गई है. निर्माण में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और श्री अग्रसेन फाउंडेशन अहम भूमिका निभा रहे हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
विश्व का ऐसा पहला मंदिर होगा अग्रोहा में बनने वाला नया मंदिर
अमरोहा में जल्द ही 108 फीट ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा. यह विश्व का ऐसा पहला मंदिर होगा जिसमें कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी संयुक्त रूप से चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगी. अग्रोहा में बनने वाले इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इस मंदिर के निर्माण में कोई भी लोहा और सरिए का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यह मंदिर 108 फुट ऊंचा होगा और 108 फुट लंबा और 108 फुट ही चौड़ा बनेगा. इस मंदिर के बीचो बीच 75 फुट का होल होगा जिसमें कोई खंबा नहीं लगा होगा.
देश में 18 रथ में चल रही महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो गई है. यह यात्रा 18 रथों में पूरे देश भर में चलाई गई है. सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल का कहना है कि अग्रोहा की भूमि पर मां कुलदेवी के ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण होना संपूर्ण सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है. अग्रोहा धाम अग्रवाल सम्मेलन के लिए बहुत बड़ा धाम है. इस धाम में अग्रसेन महाराज का एक भव्य मंदिर है. उसमें अग्रवाल के सभी गोत्र के नाम की मूर्तियां बनी हुई है.