Smart Bijli Meter: हरियाणा में जल्द लगेंगे 8 लाख स्मार्ट बिजली मीटर, रिचार्ज करने पर ही मिलेगी बिजली
हिसार :- गर्मियों के मौसम में हरियाणा के लोगों को बिजली के कटों से परेशान रहना पड़ता है. इसी दिशा में हरियाणा सरकार की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाने का फैसला लिया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले हरियाणा राज्य के कुछ चुनिंदा जिलों में ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. पहले चरण में हरियाणा राज्य के गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, पंचकूला में लगाने के लिए 10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदे थे. जिनमे से करीबन 7 लाख मीटर लगा दिए गए है.
लगाए जायगे 15 लाख स्मार्ट मीटर
अब फिर से हरियाणा राज्य में दूसरे चरण के अंदर 15 लाख और स्मार्ट मीटर लगाए जायगे. इन्हे खरीदने के लिए टेंडर लगा दिया गया है. इसके अतिरिक्त एक हज़ार करोड़ से सभी बिजलीघरो की क्षमता को बढ़ाया जायगा. ताकि गर्मी के मौसम में बिजली कटो की समस्या न हो. हरियाणा राज्य के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शुक्रवार को हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बिजली पंचायत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिजली मंत्री ने कहा है कि दूसरे चरण में खरीदे जाने वाले 15 लाख स्मार्ट मीटरो को लगाने के लिए और 4 जिलों को जल्द ही निर्धारण किया जाएगा.
मीटर रीडिंग की भी होंगी बचत
इस साल 1 हज़ार करोड़ की लागत से पूरे हरियाणा में सभी सब स्टेशन अपग्रेड किये जायगे. बिजली मंत्री का कहना है कि इस साल 1 लाख सोलर कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया है की उपभोक्ता अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर को ऑन ऑफ़ कर सकता है जिससे मीटर रीडिंग की भी बचत होंगी.
पानीपत थर्मल प्लांट की भी यूनिट बंद
बिजली मंत्री का कहना है कि गुजरात के बाद हरियाणा प्रदेश में बिजली आपूर्ति में प्रथम स्थान पर है. मई के माह में तापमान कम होने पर बिजली खपत कम हुई है इसकी वजह से खेदड़ थर्मल प्लांट की यूनिटों को बंद करवा दिया गया है जबकि झाड़ली थर्मल प्लांट सही चल रहा है वह पानीपत थर्मल प्लांट की भी यूनिट बंद है जिसको अभी शुरू करवा दिया जाएगा. पिछले 8 वर्षों से हरियाणा में बिजली के रेट नहीं बढ़ाई गई है उन्होंने कहा है कि पंजाब के अंदर बिजली की किल्लत के कारण सरकारी कार्यालय में समय तक बदल दिया गया है परंतु हरियाणा में अब तक ऐसी कोई समस्या देखने को नहीं मिली है.