Hisar NewsCharkhi Dadri News

Hisar News: दूल्हे को दहेज में नहीं मिली BMW कार, तो दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़ हुआ फरार

फरीदाबाद :- फरीदाबाद सेक्टर- 9 की रहने वाली एक लड़की जो पेशे से डॉक्टर है उसकी शादी Matrimonial Site पर हिसार के रहने वाले एक युवक जो डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है, उसका Biodata देखकर तय कर दी गई थी. लड़के के माता-पिता भी पेशे से डॉक्टर है. शादी 25/26 जनवरी की रात गोवा में संपन्न हुई लेकिन दूल्हा दहेज के लालच में तथा BMW कार की मांग पूरी ना होने पर दुल्हन को 27 जनवरी को Goa Airport पर अकेला छोड़कर भाग गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि, पीड़ित दुल्हन ने फरीदाबाद सेक्टर- 8 थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी है. दुल्हन ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, अप्राकृतिक यौन शोषण, दहेज और अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

शादी से पहले की 25 लाख रुपए की मांग

अबीर कार्तिकेय (दूल्हा) डॉक्टर की पढ़ाई नेपाल की University में कर रहा है. कबीर के माता पिता आभा गुप्ता और अरविंद गुप्ता हिसार में अपना खुद का Hospital चलाते हैं. मेट्रोमोनियल साइट पर देखकर दोनों पक्षों की ओर से रिश्ता पक्का हो गया था और शादी की तारीख 26 जनवरी 2023 तय की गई थी. लड़की के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी से पहले दूल्हे के माता-पिता ने 25 लाख रुपए की मांग की थी. लड़की के पिता ने उनकी उस मांग को भी पूरा कर दिया था.

अबीर के माता-पिता ने रखी BMW कार की मांग

लड़की के पिता ने कहा है कि दूल्हे ने गोवा के एक महंगे होटल में शादी के फेरे लेने के लिए कहा था. जिसका खर्च लड़की वालों द्वारा ही उठाया गया. फेरे होने के बाद ही अबीर के माता-पिता ने BMW कार की मांग रख दी. उन्होंने कहा कि जब उनकी मांग पूरी होगी तभी वे दुल्हन को अपने साथ लेकर जाएंगे. दुल्हन के माता-पिता ने जैसे- तैसे हाथ जोड़कर अपनी लड़की की विदाई कर दी, लेकिन अबीर के माता-पिता उनसे बिना मिले ही शादी समारोह से चले गए. इसके बाद होटल के संचालकों ने उन्हें Wedding Function का भुगतान न करने के जुर्म में कैद कर लिया. जैसे – तैसे उन्होंने अपने रिश्तेदारों से रुपए मंगा कर शादी स्थल की फीस जमा करी.

लड़के की माँ ने दुल्हन से छीन लिया ज्वेलरी से भरा हुआ बैग

दूसरी और अबीर उनकी बेटी को विदा करके तो ले गया, लेकिन वह गोवा एयरपोर्ट पर Security Checking के बाद उनकी बेटी को वहां अकेला छोड़कर गायब हो गया. वहां से निकलने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. उसके बाद अबीर की माँ एयरपोर्ट पहुंच गयी दुल्हन से Jewellery से भरा हुआ बैग छीन लिया और उसके बाद वह भी वहां से निकल गई.

दुल्हन ने अबीर के काफी देर तक नहीं लौटने पर अपने माता-पिता को फोन किया. उसके बाद वह भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए और दूल्हे की तलाश करने लगे. दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोवा पुलिस द्वारा उनकी इस मामले में किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं की गयी. इस घटना में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दूल्हा और उसके माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button