HSSC CET Exam 2023: अगले दो हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे CET परीक्षार्थी, ये डॉक्यूमेंट साथ लाना जरुरी
रोहतक :- 5 और 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की और से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के दिन विशेष रोडवेज बसें चलेगी. जिनमें परीक्षार्थी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. रोडवेज विभाग भी इसके लिए तैयार है. दोनों चालक और परिचालक को ड्यूटी सौंप दी गई हैं.
5 जिलों में होगा Haryana CET Exam
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CET) 5 जिलों में होगा. ये जिले पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार हैं. जहां परीक्षा केंद्र हैं. परीक्षा के दौरान हरियाणा राज्य परिवहन सभी परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देगा. इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है. महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त परिवहन मिलेगा.
आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी
रोहतक के रोडवेज GM भारत भूषण ने कहा कि जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थी महम, सांपला और कलानौर बस स्टैंड से इन जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे, जो बस चलने से 45 मिनट पहले पहुंचेंगे. बस चलने के समय से आधा घंटा पहले सभी परीक्षार्थी बस स्टैंड पर पहुंच जाना सुनिश्चित करें.
ये रहेगी टाइमिंग
बसों को शनिवार 5 अगस्त और रविवार 6 अगस्त को रोहतक से पंचकूला के लिए रात 2 बजे चलेगी. बसों को कुरूक्षेत्र, करनाल और हिसार के लिए सुबह 4 बजे और पानीपत के लिए सुबह 5 बजे चलेगा. परीक्षार्थियों को वापस परीक्षा केंद्रों तक ले जाने वाली बसें ही मिलेगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास हेल्प डेस्क है. रोहतक बस स्टैंड पर सहायता डेस्क बनाया गया है. जो संख्या 01262276000, 01262276641 और 8278456000 के रूप में जारी की गई है. रोहतक कर्मशाला प्रबंधक सुरेंद्र सिवाच को नोडल अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है.