Haryana PPP News: हरियाणा Family ID की गलतियां आम जनता के लिए बनी सिरदर्द, 15 साल के किशोर की आय दिखाई 2.5 लाख रुपये
बहादुरगढ़ :- आज के समय में परिवार पहचान पत्र बनवाना काफी जरूरी हो गया है. परंतु Haryana में परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके Family ID में इतनी Mistake हैं कि उन्हें ठीक करवाना काफी मुश्किल हो गया है. हाल ही में खबर आई है कि बहादुरगढ़ में काठ मंडी में स्थित आरा मशीन वाली गली में राकेश कुमार के बेटे की Age केवल 15 साल है, परंतु Family ID में उनकी आय ढाई लाख रुपए दिखाई गई है, जिससे उनके परिवार वालों को काफी Problem हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रशासन के दरवाजे पर लगे शिकायतों के ढेर
किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना जरूरी है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके परिवार पहचान पत्र में काफी सारी गलतियां हैं. गलत आए दर्ज होने के कारण यह लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. प्रशासन के दरवाजे पर शिकायतों के ढेर लगे हैं. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पहचान पत्र में 15 साल के बेटे की आय दिखाई गई ढाई लाख
बहादुरगढ़ के राकेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है और वह अभी 15 साल का है. परंतु परिवार पहचान पत्र में उसकी आय ढाई लाख रुपए दिखाई गई है, जबकि वह अभी स्कूल में पढ़ता है. कई दिनों से वह परिवार पहचान पत्र सही करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने काफी बार सीएससी सेंटर पर भी शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. राकेश ने बताया कि उनकी स्वयं की आय 75 हजार से ₹100000 सालाना है. इससे उनके पूरे परिवार का गुजारा हो रहा है.
नहीं हो रहा समस्या का समाधान
राकेश कुमार का कहना है कि उनके परिवार पहचान पत्र में तुषार की वार्षिक इनकम ₹250000 दिखाई गई है, जो कि बिल्कुल गलत है. उन्होंने बेटे की वार्षिक इनकम हटवाने के लिए सीएससी सेंटर के भी काफी चक्कर काटे हैं. लेकिन कोई Solution नहीं हो पा रहा है. राकेश का कहना है कि इस तरह की गलती केवल उन्हीं के पहचान पत्र में नहीं है, अपितु शहर में काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनकी आईडी में काफी सारी गलतियां हैं. इन्हें ठीक करवाने में अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार से आह्वान किया है कि जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र में हुई गलतियों को ठीक करवाया जाए ताकि भविष्य में उन्हें किसी अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े.