Haryana News: हरियाणा की इस मंडी में 25 साल बाद पंहुचा गेहूं, डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया सपना
जींद :- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लोगों के भले के लिए काफी सारे काम कर रहे हैं. हाल ही में पता लगा है कि 25 साल के बाद धनखेड़ी गांव में पर्चेज सेंटर पर पहली बार गेहूं की फसल को खरीदा गया है. 25 साल से किसान और आढती गेहूं खरीदने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक यहां पर गेहूं की खरीदी नहीं की गई है. इस बार यह Demand उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा पूरी की गई है. 25 साल के बाद पहली बार धनखडी के परचेज सेंटर पर किसान गेहूं बेचने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर खरीद के सभी प्रबंध Market Committee ने किए हैं.
25 साल के बाद धनखेड़ी में हुई गेहूं की बिक्री
हाल ही में खबर आई है कि धनखेड़ी गांव में 25 साल के बाद उप मुख्यमंत्री की सहायता से गेहूं की खरीद संभव हुई है. यहां पर खरीद की शुरुआत Market Committee सचिव नरेंद्र कुंडू, खरीद एजेंसी खाद्य आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार द्वारा की गई है. मार्केट कमेटी ने आने वाले किसानों से अपील की है कि वह Clean और सुखी गेहूं लेकर ही बाजार में आए, ताकि मंडी में आते ही उनकी सारी फसल Sale हो सके. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गेहूं ने आने पर मंडी में महिलाओं ने बनाए उबले
किसान बलजीत सुंदर राजकुमार ने का कहना है कि 25 साल के बाद हमें यह अवसर मिला है. इसलिए हम काफी अच्छी फसल को लेकर ही यहां आएंगे. यहां पर खरीदी न होने के कारण मंडी में महिलाएं ने उबले बनाना शुरू कर दिया था. यहां पर काफी सालों से किसान और आढती गेहूं की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब जाकर इनकी खरीद शुरू हुई है. इसलिए अब से इन्हें कहीं आसपास के क्षेत्र में जाकर अपने गेहूं को नहीं बेचना पड़ेगा. आसपास के सभी किसान भी अपनी फसल बेचने के लिए यहां पर आ सकते हैं.
पहले दिन 285 क्विंटल की हुई खरीद
धनखेड़ी के मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू का कहना है कि यहां पर काफी सालों से मंडी बनाई गई है. लेकिन पहली बार इस मंडी में गेहूं की खरीद हुई है. इस खरीद से किसान और आढ़तियों को काफी फायदा होगा पहले दिन ही धनखड़ी की मंडी में 285 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है. किसान यहां पर अपनी सबसे बेस्ट क्वालिटी वाली फसल लेकर आए ताकि उनकी फसल जल्द से जल्द Sale हो सके.