Jind News: हरियाणा रोडवेज विभाग की इस पहल से लाखों यात्रियों को मिली राहत, अब कंडक्टर नहीं मांग सकेंगे खुले पैसे
जींद :- Digital Marketing के इस दौर में सभी चीज ऑनलाइन खरीदी जाती है. काफी समय से लोग ट्रेन या हवाई जहाज की Ticket भी Online ही बुक करवाते हैं. लेकिन अब से लोग बस की टिकट भी ऑनलाइन बुक करवा पाएंगे. अभी तक यह सुविधा जींद जिले तक नहीं पहुंची थी. अब जींद डिपो में मुख्यालय द्वारा 155 ई टिकटिंग मशीन भेजी गई है. इससे परिचालक और यात्रियों को काफी फायदा होगा.
जींद जिले में परिचालकों को मिली ई-टिकटिंग मशीन
Haryana के Jind जिले में परिचालक काफी समय से ई टिकटिंग मशीन की मांग कर रहे थे. हाल ही में यह मांग मुख्यालय द्वारा पूरी की गई है. डिपो में 300 से भी ज्यादा चालक और परिचालक हैं. ई टिकटिंग मशीन आने के बाद रोडवेज के टिकट छपाई पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की बचत होगी.
डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं भुगतान
ई-टिकटिंग मशीन से टिकट बुक करवाने पर यात्री नगद पेमेंट देने के साथ-साथ ई वॉलेट या फिर Debit या Credit Card से भी भुगतान कर सकते हैं. इस व्यवस्था के बाद टिकट लेने में ना तो यात्री गड़बड़ कर पाएंगे न ही रोडवेज परिचालक कोई गड़बड़ कर पाएंगे. क्योंकि टिकट पर सभी डिटेल रिकॉर्ड की जाएगी. इसे स्कैन करते ही पास के असली नकली का पता चल सकेगा. इस सुविधा के आने के बाद परिचालकों को भी पंच लगाकर टिकट काटने से छुटकारा मिलेगा. ई मशीन की सहायता से यात्री द्वारा बताए गए रूट पर क्लिक करते ही कुछ सेकंड में टिकट बनकर बाहर आ जाएगी. बस स्टैंड पर ई टिकटिंग मशीन के लिए Charging Point भी बनाए जाएंगे.
खुले पैसों की नहीं होगी दिक्कत
बस में सफर करते दौरान काफी बार यात्रियों को खुले पैसे लेते हुए परेशानी होती थी. परंतु ई टिकटिंग के आने के बाद लोगों को अब खुले पैसे संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी.