Kaithal News

Kaithal News: हरियाणा के किसान ने 14 हजार मे बना डाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, बड़ी-बड़ी कंपनी वाले हैरा

नई दिल्ली :- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कई Motorbikes Companies ने कई Electronic Scooter Motorcycle बाजार में पेश की है. यह इतनी महंगी और Battery से चलने वाली मोटरसाइकिल होती है जो लंबी दूरी तक चलने में असमर्थ होती है. इस समस्या को देखते हुए गांव खेड़ी गुलाम अली के एक किसान लखविंदर सिंह ने अपने पेट्रोल बाइक को Battery से चलने वाली बाइक बना दिया. इस बाइक की खास बात यह है कि पहले तो यह बैटरी से चलती है जब इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो उसे पेट्रोल पर भी चलाया जा सकता है इसलिए इस मोटरसाइकिल को काफी लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है. इस मोटरसाइकिल को बनाने में लखविंदर सिंह ने ₹60000 तक का खर्च किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मोटरसाइकिल में है Lithium की Battery

लखविंदर सिंह बताते हैं कि Motorcycle में Lithium Battery का उपयोग किया गया है. इसकी 3 वर्ष तक की Guarantee होती है. इस Battery का फायदा यह है कि यह आग नहीं पकड़ती. इसके साथ ही बाइक के अगले पहियों में भी बदलाव किया गया है. लखविंदर सिंह बताते हैं कि उसे एक बार Charge करने पर 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह Charge होने में साढे 4 घंटे तक लेती है. लखविंदर जी ने इस बाइक में एक Scooty की पुरानी Battery को Fit किया है. सभी Battery Discharge हो जाती है तो इसे पेट्रोल पर भी चलाया जा सकता है. मोटरबाइक की कीमतों के बारे में पूछने पर लखविंदर सिंह बताते हैं कि बाजार में आजकल कई बैटरी चलित महंगे स्कूटर उपलब्ध है जो केवल एक साल चलते हैं उनकी बैटरी भी खराब हो जाती है. अपने क्षेत्र में सड़कों की हालत देखते हुए लखविंदर सिंह ने फैसला लिया कि बाइक में ही बदलाव किया जाए क्योंकि स्कूटर सड़कों पर लंबे समय तक नहीं चल सकता.

14 हजार में तैयार इलेक्ट्रॉनिक साइकिल

लखविंदर सिंह बताते हैं कि अब तक उन्होंने दो Motorcycle और साथ ही एक Cycle तैयार की है जो Battery से चलती है. Battery से चलने वाली Cycle बनाने में 14000 तक का खर्च आया है. आगे एक और Project पर काम कर रहे हैं जिसमें Motorcycle की Battery को बार-बार Charge नहीं करना पड़ेगा. जैसे जैसे मोटरसाइकिल चलेगी वैसे वैसे Charging भी साथ होती रहेगी. लखविंदर सिंह ठेके पर जमीन लेते हैं और बोर लगाने के काम भी करते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button