NDRI Research: ज़्यादा दूध चाहिए तो गाय-भैंसों को सुनाओ म्यूजिक, NDRI की नई रिसर्च ने मचाई खलबली
करनाल, NDRI Research :- संगीत सुनने से परेशान मन ठीक हो जाता है. यह केवल इंसानों पर लागू नहीं होता है, बल्कि पशुओं को भी म्यूजिक सुनने से काफी अच्छा महसूस होता है. करनाल के राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान ने हाल ही में एक रिसर्च की है, जिससे पता लगा है कि दुधारू पशुओं को संगीत सुनने से उनका तनाव कम होता है. जिस तरह मनुष्य संगीत सुनकर रिलैक्स हो जाते हैं इस तरह संगीत सुनने से पशुओं का तनाव भी दूर होता है और पशु ज्यादा दूध देते हैं.
संगीत सुनने से पशु भी होते हैं तनाव मुक्त
NDRI की शाखा जलवायु प्रतिरोधी पशुधन अनुसंधान केंद्र ने इस एक्सपेरिमेंट को हजारों पशुओं पर किया है. लगभग 4 साल से यह रिसर्च चल रही है. रिजल्ट के बाद पता लगा है कि पशु न केवल स्वस्थ होते हैं बल्कि उनके दूध देने की क्षमता में भी संगीत सुनने से बढ़ोतरी होती है. पशु वैज्ञानिक डॉक्टर आशुतोष का कहना है कि हमने काफी समय पहले सुना था कि गाय को संगीत सुनना और भजन सुनना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जब हमने इसके ऊपर Experiment किया तो हमें परिणाम काफी अच्छा मिला. संगीत से गाय के मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन हार्मोन को सक्रिय होने में मदद मिलती है, जिससे Cow ज्यादा दूध देती है.
1955 से की जा रही है रिसर्च
1955 में एनडीआरआई की स्थापना के बाद काफी सारे Animals पर Research किया गया था. इसी कड़ी में पशुओं पर जलवायु परिवर्तन के असर को लेकर भी काफी सारी रिसर्च की गई थी. पशुओं को भी तनाव मुक्त रखने के प्रयास किए गए थे. संगीत सुन कर पशुओं के व्यवहार को परखा गया और पाया कि संगीत से पशु को काफी हद तक रिलैक्स महसूस होता है.