हरियाणा में बारिश ने बर्बाद किये किसानों के सपने, गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद
करनाल :- हरियाणा के करनाल में गेहूं तथा सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है. परंतु मौसम के बदले रुख ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. शनिवार की सुबह अचानक बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है, वहीं कई जगहों पर किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. बिगड़ते मौसम के कारण किसानों का कहना है कि फसल लगभग तैयार है, ऐसे में बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को अत्यधिक नुकसान होगा.
हरियाणा में 3 दिन Orange Alert
नरूखेड़ी के किसान दिनेश ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा में 3 दिन का Orange Alert जारी किया गया है. पहले दिन की बरसात में उनकी गेहूं की फसल गिर चुकी है. किसान का कहना है कि जो फसल जमीन पर गिर गई है, अब इसमें से आधे से ज्यादा फसल खराब हो जाएगी, क्योंकि अभी गेहूं की बालियां पकड़ना शुरू हुई है.
आर्थिक तंगी की मार झेल रहे किसान
किसान राकेश ने कहा कि किसानों को पहले ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. किसान पहले ही बहुत सारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रकृति की मार के कारण उसकी 3 एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है. वह सरकार से अनुरोध करता है कि सरकार किसानों की फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दें.
3 दिन बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगे भी 3 दिन बारिश होने की चेतावनी जारी कर रखी है. इससे किसानों की रातों की नींद उड़ गई है. यदि बारिश होती है तो गेहूं की फसल में नुकसान होगा. आपको बता दें कि सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है तथा गेहूं की फसल में भी बाली पकना शुरू हो चुकी है. ऐसे में इन फसलों में वजन है. परंतु हवा के साथ बारिश होने से फसलों में गिरने से उत्पादन प्रभावित होगा. हालांकि आपको बता दें कि शनिवार को हुई बारिश से इतना ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, परंतु किसानों को डर है कि यदि दोबारा बारिश हुई तो फसलों में भारी नुकसान होना निश्चित है.