Mahendragarh News: हरियाणा के पाथेडा का लाल शहीद, पार्थिव शरीर देख पूरे गाँव की आखें नम
महेंद्रगढ़ :- महेंद्रगढ़ के गांव पाथेडा के एक जवान के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. यह हादसा एक 24 वर्षीय जवान के साथ हुआ है. यह जवान छुट्टियां होने पर अपने घर वापस आ रहा था, इसी बीच ट्रेन पर चढ़ते हुए इसका पैर फिसला और मौत हो गई. शुक्रवार शाम गांव में सेना के सेना सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे. जवान के अंतिम संस्कार के समय काफी सारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी.
महेंद्रगढ़ के 24 वर्षीय एक सेना के जवान की हुई मौत
हाल ही में खबर आई है कि महेंद्रगढ़ के गांव पाथेडा के 24 वर्षीय एक सेना के जवान की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण मौत हो गई. शहीद के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उनका बेटा हेमंत यादव 16 विंग एयर फोर्स में वेस्ट बंगाल के हासीमारा स्टेशन पर कार्यरत था. उसको कुछ दिनों की छुट्टी मिली थी इसलिए वह घर के लिए आ रहा था. शुक्रवार के दिन दिल्ली से जब वह ट्रेन पकड़ कर घर आ रहा था उस समय ट्रेन पर चढ़ते हुए उसका पैर फिसल गया.
देर शाम पार्थिव शरीर को गांव में लाया गया. शव के आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोगों की आंखें नम थी तथा परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया था. 1 साल पहले ही हेमंत यादव की शादी हुई थी. सेना के जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा पार्थिव शरीर को सलामी दी गई. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी. वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद पर देश को नाज है
विधायक सीताराम ने कहा कि हमारा देश हमेशा से सैनिकों का ऋणी रहेगा. दक्षिण हरियाणा (South Haryana) वीरों की धरती है. यहां के लगभग हर घर से एक व्यक्ति सेना में है. यहां के काफी सारे सैनिकों ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है. इसलिए हमें अपने शहीदों पर नाज है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
तीन बहनों का एक भाई था शहीद Hement
शहीद हेमंत यादव की तीन बहने हैं. तीनों बहनों की शादी हो चुकी है तथा Last Year हेमंत यादव की भी शादी हुई थी. बेटे के शहीद होने का समाचार मिलते ही शहीद की मां शर्मिला सहित अन्य परिवार के सदस्यों का बुरा हाल हो गया. इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, एसएचओ संतोष कुमार, गांव के सरपंच, भाजपा नेता तंवर आदि लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां उपस्थित थे.