Scheme: अब गरीब परिवारों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी हरियाणा सरकार, जैसे कैसे उठा सकते है लाभ
हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के गैर सरकारी कर्मचारियों को भ्रमण कराने के लिए एक योजना बनाई है. जिसके लिए सरकार के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के गैर सरकारी कर्मचारियों को भ्रमण कराने के लिए एक योजना बनाई है. जिसके लिए सरकार के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आजादी की अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन मांगे हैं. अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित रखने वाला जो भी गैर सरकारी कर्मचारी भ्रमण करना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लोगों को ले जाया जाएगा भ्रमण के लिए
Monday को विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित गैर सरकारी कर्मचारियों के भ्रमण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का Permanent निवासी होना चाहिए. वही इस योजना के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लोगों को भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज
भ्रमण के लिए जाने वाले इच्छुक लाभार्थियों को इसके लिए आवेदन करना जरूरी है. आवेदक किसी सरकारी उपक्रम संगठन में प्राधिकरण का कर्मचारी नहीं होना चाहिए, और वह हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वोटर Card, राशन Card और गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा. पंजीकरण करवाने के बाद ही इच्छुक लाभार्थियों को भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा.
पहले आओ पहले पाओ के तहत किया जाएगा लाभार्थी का चयन
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक लाभार्थियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी, अमृतसर आदि कुछ धार्मिक स्थानों पर कर्मचारियों को भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा. इसके अलावा भ्रमण के लिए पंजीकरण में “पहले आओ पहले पाओ” के नियम को अपनाया जाएगा. जिसका पहले पंजीकरण होगा उसी को भ्रमण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना के तहत लाभार्थी को सरकार के द्वारा 1000 रुपये की राशि अर्थात द्वितीय श्रेणी की Train टिकट आने जाने के वास्तविक व्यय जो भी कम होगी की अदायगी की जाएगी.