Haryana News: हरियाणा रोडवेज बस में सफर हुआ महंगा, अब टिकट के लिए देने पड़ेंगे 5 रुपए ज्यादा
रोहतक :- हरियाणा में रोडवेज बसों में सफर करना अब अधिक महंगा हो गया है. रोहतक से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसों में पानीपत से जाने वाले यात्रियों को पांच रुपए अतिरिक्त देना होगा. पानीपत में नया बस Stand बनने से किराया बढ़ा है. क्योंकि बसों को अब लगभग पांच किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.
अतिरिक्त किराया लागू
Rohtak से बाहर जाने वाले लोगों को चंडीगढ़ और पंचकूला जाने के लिए 5 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा. रोहतक से चलने वाली बसें पानीपत से करनाल, पिपली (कुरुक्षेत्र), अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला और चंडीगढ़ जाती हैं. Roadways बसों पर अतिरिक्त किराया लागू होगा.
सर्वे में दूरी 5 किलोमीटर बढ़ी
पानीपत में एक नया बस स्टेशन बनाया गया है. इसलिए बसों को अब नए बस Station पर जाना होगा. रोडवेज विभाग ने जांच की तो पाया कि अब बसों का 5 किलोमीटर सफर बढ़ गया है. इसलिए किराया पांच रुपए बढ़ा है. वहीं, ई-टिकट Machine भी किराया टिकट जारी करने लगी है.