Rohtak News

Rohtak News: रोहतक की बेटी ने हरियाणा का नाम किया रोशन, नेट JRF के रिजल्ट में किया ऑल इंडिया टॉप

रोहतक :- आज के समय में सभी बच्चे कामयाब होने के लिए काफी मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ बच्चों की मेहनत रंग लाती है और कुछ बच्चों के हाथ सफलता नहीं लग पाती है. हाल ही में आए यूजीसी नेट Result में रोहतक की एक बेटी ने All India Top किया है. आइए जानते हैं कौन है यह लड़की और क्या है इनकी टॉपर आने का राज.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रोहतक की निकिता ने किया यूजीसी नेट में टॉप

हाल ही में आए यूजीसी नेट रिजल्ट में रोहतक की निकिता ने ऑल इंडिया टॉप किया है. निकिता फिलहाल महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी में MA English ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. निकिता का सपना प्रोफेसर बनने का है. निकिता ने बताया कि उनके माता-पिता और गुरुजनों की प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंची है. निकिता का रिजल्ट आने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. निकिता ने नेट में 99.95% अंक प्राप्त किए हैं. उनकी यह रैंक अंग्रेजी विषय में आई है.

माता होम साइंस की है लेक्चरर

निकिता एक मिडिल क्लास परिवार में रहती हैं. निकिता के पिता देवेंद्र कैग में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता सीमा खरावड़ के स्कूल में होम साइंस के लेक्चरर हैं. निकिता का एक भाई है जिसका नाम भव्य है. उसने अभी 12वीं की परीक्षा दी है. निकिता ने भी अपनी 12वीं तक की पढ़ाई स्कॉलर रोसरी स्कूल से पूरी की है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

8 लाख 34 हजार बच्चों ने दी थी परीक्षा

हर साल लाखों बच्चे नेट की परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन काफी सारे बच्चे इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं. इस बार पूरे भारत देश में 8,34,000 बच्चों ने यह परीक्षा दी थी. 88 सब्जेक्ट्स में इस परीक्षा को बांटा गया था. हर सब्जेक्ट में एक एक बच्चे ने टॉप किया है. रोहतक की निकिता ने अंग्रेजी के विषय में टॉप किया है.

बधाई देने पहुंच रहे हैं लोग

रिजल्ट आने के बाद से निकिता के घर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. पिता देवेंद्र का कहना है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा नेता सुभाष बराला, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, वार्ड 11 के पार्षद कदम सिंह अहलावत, एम एस देसवाल, एमडीयू से सोमवीर, जगजीत सुहाग, असिस्टेंट आरटीओ, ओम प्रकाश मोर और रणधीर सिवाच समेत बहुत से लोगों ने घर आकर निकिता को खूब बधाई दी और उसे मिठाई भी खिलाई.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button