Rohtak News: जीत के तीन माह बाद घर पहुंची अंडर 19 विश्वकप विजेता टीम की कप्तान शैफाली वर्मा, घर वालो ने किया जोरदार स्वागत
रोहतक :- रोहतक की Shafali Verma इंडिया क्रिकेट टीम की कप्तान है. शनिवार को Rohtak में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का काफी जोरो शोरो से स्वागत किया गया है. अंडर-19 टी20 जूनियर महिला क्रिकेट World Cup Team की कप्तान और महिला वर्ल्ड कप टीम की ओपनर शैफाली वर्मा का World Cup जीतने के खुशी में धूमधाम से Welcome किया गया है. भारत की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने वाली First Team है.
Shafali Verma का धूमधाम से किया गया स्वागत
हाल ही में हो रहे अंडर19 t-20 जूनियर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच इंडिया की टीम द्वारा जीता गया है. इसी खुशी में क्रिकेट वर्ल्ड कप Winner Team के कप्तान व महीना वर्ल्ड कप टीम की Opener रही शेफाली वर्मा का अपने निवास स्थान रोहतक पर जोरदार स्वागत किया गया है. शेफाली वर्मा अंडर-19 World Cup जीतने के बाद महिला विश्वकप व महिला प्रीमियर लीग खेलने के बाद अपने घर वापस आई है.
शैफाली पर लगी दो करोड़ की बोली
महिला प्रीमियर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के ऊपर काफी सारे लोगों ने बोली लगाई हुई थी. महिला प्रीमियर लीग में शेफाली वर्मा के ऊपर भी बोली लगी हुई थी. Shafali Verma पर सबसे ज्यादा बोली लगी हुई थी. शैफाली ने इस लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैच जीतने के बाद जब शैफाली वर्मा अपने घर पहुंची तो सबसे पहले उनकी मां प्रवीण ने उनकी आरती उतारी और उनका मुंह मीठा करवाया. Shafali Verma ने उसके बाद महिला प्रीमियर लीग के बारे में बताया कि इससे छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आएंगी और हमारे देश को अच्छे क्रिकेटर मिलेंगे. शैफाली ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने परिवार, कोच और अपने साथी महिला क्रिकेटरों को दिया है. उनका कहना है कि t-20 जूनियर महिला वर्ल्ड कप जीतने पर उनको और उनकी Team को बहुत खुशी हुई है.
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
यह हमारे देश का पहला महिला खिलाड़ी World Cup था. महिला खिलाड़ी टीम में जितने भी खिलाड़ी हैं, वह सभी सामान्य परिवार से हैं और अपनी लगन और मेहनत के बल पर ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं. शेफाली की प्रतिभा को देखकर ही शेफाली के ऊपर 2 करोड रुपए की बोली लगी थी. यह 2 करोड की बोली कोई साधारण बोली नहीं है.