महिला पुलिस कर्मी की टिकट काटने पर बवाल, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस को किया इम्पाउंड
सिरसा :- हरियाणा के सिरसा डिपो की रोडवेज बस को राजस्थान पुलिस द्वारा इंपाउंड कर दिया गया है. यह विवाद एक महिला पुलिस कर्मी की टिकट काटने से संबंधित है. हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही जब राजस्थान पुलिस की एक महिला कर्मचारी की परिचालक (Conductor) ने टिकट काटी तो वह महिला भड़क गई और बस रुकवा दी, जिस कारण विवाद बढ़ गया.
राजस्थान पुलिस की फ्री यात्रा मान्य नहीं
जानकारी के मुताबिक, सिरसा डिपो की बस राजस्थान के अनुपगढ़ तक गई थी. परिचालक बलजीत ने बताया कि वे बस को लेकर अनुपगढ़ से सिरसा वापस आ रहे थे. जिसमें करीब 30-40 सवारियां सवार थी. वहीं एक राजस्थान पुलिस की महिला कर्मचारी भी बैठ गई. उन्होंने महिला पुलिस कर्मी को टिकट कटवाने को कहा, क्योंकि राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के कर्मचारियों की फ्री यात्रा की अनुमति नहीं है.
सवारियों के सामने आई अनेक समस्याएं
हरियाणा रोडवेज के परिचालक बलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस की महिला कर्मी की टिकट काटने के कारण वे तैश में आ गए. जिसके बाद उनकी बस को पीलीबंगा थाना के पास रुकवा लिया गया. जहां पर उनकी बस के दस्तावेज (Document) की अनदेखी करते हुए इंपाउंड (Impound) कर दिया. जबकि आजकल सभी दस्तावेज ऑनलाइन (Online) मिल जाते है लेकिन उनको देखने की बजाय बस को इंपाउंड ही कर दिया गया. जिसके चलते सवारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.