Sirsa News

Sirsa News: 81 वर्षीय फौजी ने पास की BA, अब लेंगे MA मे दाखिला

सिरसा :- लाल चंद गोदारा ने 81 वर्ष की उमर में BA की Degree हासिल करके यह साबित कर दिया के शिक्षा के क्षेत्र में उमर का कोई लेना देना नही होता, अगर हौंसले बुलंद हों और कुछ कर गुजरने का जुनून हो, तो कोई भी काम मुश्किल नही है. लाल चंद गोदारा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि फौजी होते हुए भी उन्हें पोता पोती के सामने शर्म महसूस होती थी. जब वो उन्हें अनपढ़ होने का ताना देते थे तो उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें सीने पर गोली खाने से भी ज्यादा दर्द होता था. यही दर्द उनके शिक्षित समाज का हिस्सा बनने का जुनून बना. शिक्षा के क्षेत्र में कभी भी ज्ञान अर्जित किया जा सकता है यह सीख हमें लालचंद गोदारा से सीखने को मिली है. सिरसा के 81 नरसिंह रिटायर्ड फौजी लालचंद गोदारा ने रोशनी देने का काम किया, IGNOU Centre से उन्होंने बीए की Degree हासिल की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इग्नू सेंटर से प्राप्त की बीए की डिग्री

रविवार को सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में स्थापित IGNOU Centre में Degree हासिल करने के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया. लाल चंद गोदारा को Degree हासिल करने के बाद IGNOU Centre की तरफ से बुलाया गया और उन्हें Degree देकर सम्मानित किया, इस गर्वित मौके पर केंद संचालक डॉक्टर नवीन मक्कड़ पूर्व संचालक प्रो. अशोक भाटिया, पूर्व संचालक एचके लाल, डॉक्टर पवन वर्मा और डॉक्टर कुलदीप अरोड़ा सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे. सभी ने लाल चंद गोदारा के जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें BA की Degree के लिए ढेरों बधाइयां दी.

M.A. कर के शिक्षा को जारी रखने की है तैयारी

उन्होंने गोदारा समाज से सीख लेने के बारे में कहा, उन्होंने बताया कि आज के नौजवानों और युवा पीढ़ी को ऐसे शख्स से प्रेरणा लेनी चाहिए. वो भले ही एक फौजी के पद पर थे, उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने सीने पर गोली भी खाई. गोली खाने के साथ साथ उन्होंने अनपढ़ता को भी अपने जीवन से मिटाने की हिम्मत दिखाई. 81 वर्ष की आयु में BA की Degree हासिल करना कोई आसान बात नहीं है, गर्व की बात यह है कि अब भी वो M.A. करके शिक्षा को जारी रखने की दौड़ में हैं, उन्होंने 10वीं,12वीं और फिर बीए की Degree ली. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Marathon में भी हासिल किया प्रथम स्थान

300 छात्रों ने करनाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में बीए की Degree हासिल की. सिरसा केंद्र की तरफ से लाल चंद गोदारा को भी इस समारोह में बीए की Degree देकर सम्मानित किया. लाल चंद गोदारा शिक्षा क्षेत्र में ही नही बल्कि खेल क्षेत्र में भी बहुत आगे हैं, अपने आप को फिट रखते हुए वो आज भी बहुत Active हैं. अब तक वो काफी Medals जीतकर खुद का और अपने क्षेत्र का मान बढ़ा
चुके हैं दर्जनों मैडलों में गोल्ड मेडल की संख्या अधिक है. वह जिला स्टेट वह राष्ट्रीय स्तर पर डिस्क थ्रो, हैमर थ्रो व दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. सिरसा में आयोजित Marathon  में भी वो प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं.

हरियाणा सरकार द्वारा Life Time Achievement Award से हुए सम्मानित

आज की युवा पीढ़ी को भी वो कदम क़दम पर खेलों के लिए प्रेरित करते रहते है. इसके अलावा बेटी बचाओ अभियान में भी योगदान देते हैं. उन्ही के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों की Parade होती है और भी बहुत सारे अभियानों में अपना योगदान देते रहते हैं जैसे नशामुक्ति और पौधारोपण, जल बचाओ व सफाई अभियान. सिरसा क्षेत्र में 15 अगस्त और 26 जनवरी की Parade का नेतृत्व भी लाल चंद गोदारा ही करते हैं. उन्होने अपने जीवन में कई Record हासिल किए हैं. खेलों व समाजसेवा के प्रति योग के लिए और जो उनकी इतनी सारी उपलब्धियां हैं उनको ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने लाल चंद गोदारा जी को Life Time Achievement Award से सम्मानित किया.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button