Haryana News

हरियाणा मे कॉलेज जाने वाली बेटियों का सफर होगा आसान, हरियाणा रोडवेज ने शुरू की फ्री बस सेवा

सिरसा :- गांव चक्कां से सिरसा तक छात्राओं को College जाने के लिए बहुत दुविधाओं का सामना करना पड़ता था. इन्हीं दुविधाओं से मुक्ति दिलाने के लिए Roadways ने छात्राओं के लिए Free बस सेवा शुरू की है. इस बस सेवा का फायदा आठ गावों की छात्राओं को होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नि:शुल्क बस सेवा लड़कियों के लिए साबित होगी लाभकारी

इस गांव से लड़कियां सिरसा College में अन्य बसों में बहुत ही भीड़ भाड़ का सामना करते हुए जाती थी जिससे वो खुद सुरक्षित महसूस नहीं करती थी क्योंकि इस रूट पर लंबे समय से कोई Special बस सेवा नहीं थी. लेकिन अब जो निशुल्क बस चलाई गई हैं वो उन्हें कॉलेज तक लेकर जायेगी और वापस भी लाएगी. परिवहन विभाग की तरफ से यह छात्राओं और अभिवावकों के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगी. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

किन आठ गाँवों की छात्राओं को मिलेगा इसका लाभ

सुविधा की इस पहल से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई जब Roadways की बस गांव में पहुंची तो सभी गांव वालों ने और ग्राम पंचायत ने मिलकर उनका स्वागत किया. सबने बस ड्राइवर और कन्डेक्टर को फूल मालाएं भी पहनाई. नोपाराम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए निम्न गांव की छात्राएं जाती हैं जिनमे गांव चक्कां, भुना, खाई शेरगढ़, भागसर, नेपालपुर खुइयां, कर्मगढ़, व साहू वाला शामिल हैं. ये छात्राएं जिन कॉलेजों में जाति है उनमें से सिरसा का राजकीय नेशनल महिला कालेज, चौधरी देवीलाल विश्व विद्यालय, शाह सतनाम महिला कॉलेज, नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सिरसा, आई टी आई व पॉलटेक्निक कॉलेज शामिल हैं.

कब से शुरू होगी यह Free बस सर्विस

अब परिवहन के सहयोग से College की छात्राओं का गांव से College तक का सफर Safe और Easy हो जाएगा जिससे अभिवावकों की भी चिंता खत्म हुई. हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के Duty In-charge संतलाल द्वारा सूचना के तहत सोमवार से कॉलेज के लिए छात्राओं को ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. बस का Time Table निर्धारित करके सोमवार से सुचारू रूप से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. गांव चक्कां से सिरसा तक आठ गावों की छात्राओं को इस सेवा का सहयोग मिलेगा, इसका श्रेय ग्रामीण और प्रशासन को जाता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button