हरियाणा के इन जिलों की होगी चांदी, ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण काम 52 प्रतिशत पूरा
चंडीगढ़ :- बहादुरगढ़, खरखोदा, गुरुग्राम, सोहना, मानेसर, फरुखनगर, सोनीपत व फरीदाबाद आदि औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Areas) की कनेक्टिविटी (Connectivity) को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हरियाणा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Railway Infrastructure Development Corporation) द्वारा केएमपी के साथ-साथ एक रेल लाइन बिछाई जाएगी. इस रेलवे लाइन के अधिग्रहण का काम लगभग 52% तक पूरा हो चुका है. इस योजना में करोड़ों रुपए की लागत आई है.आइए जानते हैं पूरी खबर.
केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ बनने जा रहा है नया रेलवे
केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू किया गया है. यह काम अभी तक 52% पूरा हो चुका है. December 2025 तक यह Railway पूरा होने की संभावना है. इसको बनाने में 5618 करोड की लागत आएगी. इस एक्सप्रेस-वे के पास रेलवे को बनाने के लिए बादली बहादुरगढ़ के 19 गांव की जमीन का अधिग्रहण (Acquisition) किया गया है.
मुआवजे के लिए किसानों ने दिया धरना
मुआवजे के लिए किसान 5 जनवरी से केएमपी के किनारे धरना दे रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर सतपाल हाडा ने आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन किया था, जिसके प्रत्युत्तर में एचआरआईडीसी के जेजीएम अमरजीत सिंह ने कहा है कि एचओआरसी के लिए भूमि अधिग्रहण का 52% कार्य अभी पूरा हो चुका है.
17 गांव की जमीन को किया एक्वायर
एक्सप्रेस वे के पास बनने जा रहे इस रेलवे के लिए बहादुरगढ़ से बादली उपमंडल के 17 गांव कि करीब 146 हेक्टेयर जमीन को भी एक्वायर किया गया है. इसके लिए जमीन मालिकों को मुआवजा (Compensation) निर्धारित के लिए 26 दिसंबर को अवार्ड सुनाया था. किसानों ने मुआवजे के लिए आपत्ति व्यक्त की और 5 जनवरी से धरना शुरू कर दिया. सूचना के अनुसार बादली उपमंडल के गांव बाढसा, मुंडा खेड़ा, इस्माइलपुर, देवर खाना, लगरपुर, दरिया पुर, बादली, माजरी गुभाना व गोपनीय के अलावा बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव डाबोदा खुर्द, मेहंदीपुर, मांडोठी, जाखौदा, सदैपुर, असौदा , जसौर खेड़ी व निलोठी समेत 19 गांव की जमीन को रेलवे के लिए अधिग्रहण किया गया है.