शेरों से भी लड़ सकती है ये बाहुबली भैंस, एक दिन में देती है 30 लीटर तक दूध
नई दिल्ली :- आपने भैंस तो बहुत देखी होंगी परंतु क्या आपने ऐसी भैंस देखी है. जो दिन में 30 लीटर तक दूध देती है, और शेरों से भी मुकाबला कर सकती है. वह भी निडर होकर आज इस पोस्ट के माध्यम से भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में हम बात करने वाले हैं. गुजरात के गिर जंगलों से ताल्लुक रखने वाली यह भैंस की नस्ल जाफराबादी नस्ल है. यह भैंस प्रत्येक दिन 30 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है. यह भैंस की नस्ल काफी ताकतवर होती है. किसान इस भैंस का पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकता है.
30 लीटर तक दूध देने की होती है क्षमता
जाफराबादी इन भैंसों की दूध देने की क्षमता काफी अच्छी होती है. यह प्रत्येक दिन 30 लीटर तक दूध दे सकती है. गुजरात राज्य में यह भैंस अधिकतर गिर के जंगलों के एरिया में पाई जाती हैं, और अन्य भैंस के दूध की तुलना में इन भैंस के दूध में वसा की मात्रा ज्यादा होती है. इस भैंस का वजन लगभग 1000 किलोग्राम तक होता है.
भैंस की देखभाल
अगर कोई इंसान इस भैंस के पालन की सोच रहा है, तो आपको बता दें कि इस भैंस की नस्ल के लिए हरे चारे और आराम का बेहद ख्याल रखना होता है. इस भैंस की नस्ल को चारे के मिश्रण का संतुलन बना कर देना होता है. तभी इसके दूध देने की क्षमता में काफी बढ़ोतरी होती है .जितना हरा चारा दिया जाता है. उतना ही इसको दाना भी देना होता है इस नस्ल की भैंस के सींग भारी होते हैं और सिर्फ काफी बड़ा होता है. इसके सिंह अधूरी कुंडली की तरह बूढ़े होते हैं. इनकी ऊंचाई मुर्रा भैंस की तरह होती है. इन बसों को गुजरात में बाहुबली भैंस के नाम से भी जाना जाता है.