Yamunanagar News: यमुनानगर मे रिश्ते कलंकित, चाचा ने सगी भतीजी को किया गर्भवती
यमुनानगर :- Yamunanagar के जगाधरी थाना के इलाके में एक कॉलोनी में रहने वाले सगे चाचा ने अपनी 18 साल की भतीजी का Rape किया. जिसकी वजह से वह लड़की Pregnant हो गई और उसने पिछली रात एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन वह बच्ची पैदा होने से पहले ही मर चुकी थी. आरोपी ने बच्ची को रात होते ही दफना दिया. लेकिन उसे यह करते हुए किसी व्यक्ति ने देख लिया और उसने यह सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस मामले की खबर मिलने पर वारदात की जगह पहुंची और पीड़िता के परिवार और अन्य संबंधित व्यक्तियों का बयान लिया और आरोपी के खिलाफ Rape के साथ-साथ बाकी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया. पुलिस दफ़नाई हुई बच्ची के मृत शरीर को निकलवा कर उसके पोस्टमार्टम के लिए भी कोशिश कर रही है जिससे कि यह साफ हो चुके की बच्ची मृत पैदा हुई थी या फिर उसको पैदा होने के बाद मारा गया था. हालांकि पीड़िता के परिवार के अनुसार बच्ची मृत पैदा हुई थी.
जान से मार देने की दी धमकी
आइए मामले को शुरू से समझते हैं. जगाधरी थाना इलाके में एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति की एक जूस की रेहड़ी है. उस व्यक्ति की दो बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी 20 साल एवं छोटी बेटी 18 साल की है. इन तीनों के साथ उस व्यक्ति का छोटा भाई भी उनके साथ रहता है. लेकिन उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार उसकी अपनी छोटी भतीजी पर गलत नजर थी और उसके साथ दुष्कर्म करता था. यदि वह लड़की किसी को बताने के लिए कहती थी तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देता था. इसी डर से उसकी भतीजी ने कभी किसी से इस बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन इन सबके बीच वह लड़की Pregnant हो गई. धीरे-धीरे जब उस लड़की का पेट बढ़ने लगा तब उसकी मां को पता चला कि वह Pregnant है. जब मां ने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने चाचा की सारी बात बता दी. मां ने इस बारे में पता चलते ही आरोपी से इस बारे में बात करी और इस पर काफी लड़ाई भी हुई. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मृत पैदा हुई बच्ची का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम
लड़ाई के बाद मां ने घर छोड़ दिया और वापस नहीं आई. अभी पिछली रात पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन वह बच्ची पैदा होने से पहले ही मर चुकी थी. आरोपी ने बच्ची को रात में ही दफना दिया. पुलिस को जैसे ही इस मामले का पता चला वह पीड़िता के पास पहुंची और उसके परिवार व संबंधित लोगों के बयान दर्ज करवाए.