Yamunanagar News

Yamunanagar News: यमुनानगर मे रिश्ते कलंकित, चाचा ने सगी भतीजी को किया गर्भवती

यमुनानगर :- Yamunanagar के जगाधरी थाना के इलाके में एक कॉलोनी में रहने वाले सगे चाचा ने अपनी 18 साल की भतीजी का Rape किया. जिसकी वजह से वह लड़की Pregnant हो गई और उसने पिछली रात एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन वह बच्ची पैदा होने से पहले ही मर चुकी थी. आरोपी ने बच्ची को रात होते ही दफना दिया. लेकिन उसे यह करते हुए किसी व्यक्ति ने देख लिया और उसने यह सूचना पुलिस को दे दी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Demo Picture

पुलिस मामले की खबर मिलने पर वारदात की जगह पहुंची और पीड़िता के परिवार और अन्य संबंधित व्यक्तियों का बयान लिया और आरोपी के खिलाफ Rape के साथ-साथ बाकी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया. पुलिस दफ़नाई हुई बच्ची के मृत शरीर को निकलवा कर उसके पोस्टमार्टम के लिए भी कोशिश कर रही है जिससे कि यह साफ हो चुके की बच्ची मृत पैदा हुई थी या फिर उसको पैदा होने के बाद मारा गया था. हालांकि पीड़िता के परिवार के अनुसार बच्ची मृत पैदा हुई थी.

जान से मार देने की दी धमकी

आइए मामले को शुरू से समझते हैं. जगाधरी थाना इलाके में एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति की एक जूस की रेहड़ी है. उस व्यक्ति की दो बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी 20 साल एवं छोटी बेटी 18 साल की है. इन तीनों के साथ उस व्यक्ति का छोटा भाई भी उनके साथ रहता है. लेकिन उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है.

सूत्रों के अनुसार उसकी अपनी छोटी भतीजी पर गलत नजर थी और उसके साथ दुष्कर्म करता था. यदि वह लड़की किसी को बताने के लिए कहती थी तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देता था. इसी डर से उसकी भतीजी ने कभी किसी से इस बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन इन सबके बीच वह लड़की Pregnant हो गई. धीरे-धीरे जब उस लड़की का पेट बढ़ने लगा तब उसकी मां को पता चला कि वह Pregnant है. जब मां ने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने चाचा की सारी बात बता दी. मां ने इस बारे में पता चलते ही आरोपी से इस बारे में बात करी और इस पर काफी लड़ाई भी हुई. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मृत पैदा हुई बच्ची का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम

लड़ाई के बाद मां ने घर छोड़ दिया और वापस नहीं आई. अभी पिछली रात पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन वह बच्ची पैदा होने से पहले ही मर चुकी थी. आरोपी ने बच्ची को रात में ही दफना दिया. पुलिस को जैसे ही इस मामले का पता चला वह पीड़िता के पास पहुंची और उसके परिवार व संबंधित लोगों के बयान दर्ज करवाए.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button