Health Tips: इस फूल को लगाने से सफेद बाल हो जाएंगे एकदम काले, सिर्फ एक महीने करे प्रयोग
हेल्थ डेस्क :- अच्छे बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन आज के युग में हर उम्र के इंसानों में सफेद बालों की जटिल Problem पैदा होती ही है. कम से कम उम्र के लोगों के अंदर भी यह समस्या देखी जा सकती हैं. सफेद बालों के कारण कम उम्र का व्यक्ति भी अधिक उम्र का दिखने लग जाता है. शोधकर्ताओं द्वारा किए गए शोध के अनुसार, आजकल का खानपान बहुत ही खराब प्रवृत्ति का है, जिसका सीधा असर हमारे बालों पर दिखाई देता है. सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग Color का प्रयोग करते हैं और इसके कारण बाल और भी ज्यादा कमजोर होने लग जाते हैं. कमजोर होने के बाद झड़ने लग जाते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बालों में कलर लगाने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
इसलिए आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लगाने से आपके बालों का प्राकृतिक रंग हमेशा बना रहेगा और आपको कभी भी बालों में कलर लगाने की आवश्यकता महसूस ही नहीं होगी. इससे आपके बालों की झड़ने की समस्या भी बंद हो जाएंगी. तो चलिए जानते हैं इस फूल का नाम और उसके गुणों के बारे में –
सदाबहार का फूल
सदाबहार का फूल लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है. इस फूल का पेड़ आसानी से कहीं भी उग जाता है. यह फूल आपके बालों को प्राकृतिक रखने में काफी मददगार साबित होगा. इस फूल को बारहमासी फूल भी कहा जाता है. यह बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सहायक होता है. बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए व Chemical वाली चीजों के प्रयोग करने से बचने के लिए आप इस फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतर परिणाम पाने के लिए इस फूल की Die बनाकर आप अपने बालों में लगा सकते हैं. कुछ महीने प्रयोग करने के बाद इसका असर खुद-ब-खुद आपको दिखना शुरू हो जाएगा.
डाई बनाने के लिए Ingredients
- सदाबहार पौधे के 20 – 30 फूल
- सदाबहार पौधे की 15 – 20 पत्तियां
- 2 छोटी चम्मच चाय की पत्ती
- एक पुडिया कॉफी
डाई बनाने की विधि
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले आधा कप पानी ले. उस पानी में चाय की पत्ती को डालकर उसे अच्छे से उबाल लें, फिर इस पानी को छानकर ठंडा कर ले. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसमें फूल और पत्तियों को मिलाकर Grinder में अच्छी तरह से पीस लें. फिर एक कटोरी में इस पूरे Paste को निकाल लें और उसके अंदर Coffee को मिला दे. यदि आपको इसे और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाना है, तो आप इसे लोहे की कढ़ाई में 2 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें, क्योंकि लोहे की कढ़ाई में Iron भरपूर मात्रा में होता है. जो बालों को अच्छे पोषक तत्व प्रदान करता है.
इसके बाद आप इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा ले. इसे 1 घंटे के लिए ऐसा ही छोड़ दे और उसके बाद आप अपने बालों को Shampoo से धो सकते हैं. आप इसे हफ्ते में दो बार आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. आपको इसके प्रयोग करने से परिणाम खुद- ब- खुद जल्द ही नजर आने लगेंगे. इससे आपके बाल जल्द ही सफेद से काले होने लग जाएंगे.