Corona Case: कोरोना के नए आकड़ो ने फिर उड़ाई आम जनता की नींद, 24 घंटे में आये 3000 से ज्यादा नए केस
नई दिल्ली :- एक बार फिर से भारत में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. दिन प्रतिदिन Corona Case बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 3641 New Case सामने आए हैं, जबकि पूरे भारत में कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हो गई है. सबसे ज्यादा मामले Delhi में देखने को मिले हैं. हमें कोरोना से बचने के लिए अपने आप को कोरोना के Patient से दूर रखना होगा. समय-समय पर हाथ धोने होंगे और Mask का उपयोग करना होगा.
Bharat में फिर से बढे कोरोना के केस
पूरे भारत में कोरोना का खतरा एक बार फिर से काफी बढ़ गया है. पूरे भारत में 24 घंटे के अंदर 3641 नए COVID Case सामने आए हैं, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है. 30 मार्च के बाद कोरोना के केस काफी बढ़ गए हैं. इसी वजह से लोगों में कोरोना का खौफ भी बढ़ गया है. पिछले साल अक्टूबर के बाद से आंकड़ा 3000 से कम ही रहा है, परंतु अब 30 मार्च के बाद प्रतिदिन 3000 नए केस देखने को मिल रहे हैं. इसीलिए केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minister) ने पूरे देश के लिए आदेश जारी किए हैं कि 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी.
1 दिन में आए 824 नए केस
अगर हम इस रविवार की बात करें तो रविवार के दिन कोरोना के 824 नए मामले सामने आए थे. अब पूरे भारत देश में कुल 20219 कोरोना के मरीज हैं। अगर हम Daily की Positive दर चेक करें तो यह 6.12% है और अगर हम Weekly Rate की बात करें तो 2.45% पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 0.05 फ़ीसदी Case एक्टिव है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भारत में कोरोना की कुल मरीजों की संख्या 4,47,26,246 हो गई है इनमें से 4,41,75,135 लोग ठीक भी हो गए हैं.
दिल्ली में कोरोना
अगर हम दिल्ली की बात करें तो शनिवार के दिन दिल्ली में कोरोना के 14.37 फ़ीसदी पॉजिटिव रेट थी, जिसके तहत 416 नए मामले सामने आए थे. कोरोना की वजह से एक बार फिर से Delhi के लोगों में डर देखने को मिल रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना
दिल्ली के साथ-साथ अगर हम महाराष्ट्र में कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 248 नए केस आए हैं. इनमें से 203 मरीज ठीक हो गए हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में 3532 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में हर रोज 300 से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. आज की बात करें तो महाराष्ट्र में केवल 248 नए Case सामने आए हैं
यूपी में कोरोना
यूपी देश के सबसे बड़े राज्य में आता है. इस राज्य में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 125 नए मामले आए हैं. यूपी में फिलहाल 3532 Active मरीज है.