Health News: टॉयलेट में करते हैं फ़ोन का इस्तेमाल तो हो जाएँ अलर्ट, पड़ जाएंगे लेने के देने
नई दिल्ली :- आज के समय में लोग अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त Mobile के साथ बिताते हैं. बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जिनको टॉयलेट में भी अपने साथ मोबाइल ले जाने की आदत होती है. हमारे फोन में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. हमारा स्मार्टफोन सबसे गंदी चीजों में से एक हो सकता है. अगर हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल Toilet में करते हैं तो टॉयलेट सीट पर जितने कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं वह सब हमारे फोन पर भी आ जाते हैं.
बहुत से लोग करते हैं Washroom में स्मार्टफोन का इस्तेमाल
एक रिसर्च से पता लगा है कि 10 में से 6 लोग ऐसे हैं जो अपने स्मार्टफोन को वॉशरूम में लेकर जाते हैं. ज्यादातर युवा पीढ़ी ऐसा करती है. 81.1 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वह टॉयलेट सीट पर बैठकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, टि्वटर इंस्टाग्राम को Check करते है. रिसर्च से यह भी पता लगा है कि लगभग 33.9% लोग करंट अफेयर से जुड़े रहने के लिए भी टॉयलेट में फोन चलाते हैं.
स्मार्टफोन पर होते हैं बहुत सारे कीटाणु
वहीं 24.5% लोग अपने करीबी लोगों को फोन या मैसेज टॉयलेट सीट पर बैठकर ही करते हैं. स्मार्टफोन की लत पहले ही खराब मानी जाती है और ऊपर से अगर आप स्मार्टफोन को टॉयलेट में भी यूज करते हैं तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. जिस तरह से खुद को लोग टॉयलेट सीट पर व्यस्त रखते हैं बैक्टीरिया और कीटाणु उनके हाथों के जरिए स्मार्टफोन की ऊपर आ जाते हैं. बाद में पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने से मुंह, आंख और नाक के जरिए यह बैक्टीरिया हमारे शरीर में चले जाते हैं.
28 दिनों तक रहते हैं बैक्टीरिया जिंदा
रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिनों तक यह बैक्टीरिया हमारे फोन पर जिंदा रहते हैं. एक रिपोर्ट में इनफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कहा है कि स्मार्टफोन टॉयलेट सीटों की तुलना मैं 10 गुना अधिक कीटाणुओं को रख सकता है और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से टच स्क्रीन को डिजिटल युग के मच्छर के तौर पर बताया गया है. यह सबसे ज्यादा इन्फेक्शन फैलाने का माध्यम है.