यदि जीवनसाथी के साथ बिगड़ने लगे हैं संबंध, तो इन 5 तरीकों से बचा सकते है अपना रिश्ता
लाइफस्टाइल :- जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगा ही रहता है. कुछ दिन जिंदगी में बहुत अच्छे आते हैं तो कुछ दिन बहुत बुरे. कभी-कभी ऐसा लगता है मानो सब कुछ खत्म हो गया है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे हम जन्नत में हैं. अच्छे दिन आने की उम्मीद लेकर दोनों को साथ कोशिश करनी पड़ती है. यह एक बहुत ही आम प्रक्रिया है जो हर किसी की शादी में कभी ना कभी जरूर होती है. ऐसे में हमें चाहिए कि हम अपने पार्टनर के साथ एक हेल्दी रिलेशनशिप में रहें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखें. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपकी शादी बनी रहेगी, और उसके टूटने की नौबत नहीं आएगी.
एक दूसरे से अलग बिताए कुछ समय
आप को ऐसा लग रहा होगा कि यह बिगड़ते रिश्ते को सुधारने का कैसा उपाय है लेकिन यह खत्म हो चुके प्यार को वापस लाने का एक बेहतरीन तरीका है. बता दें कि एक साथ जरूरत से ज्यादा टाइम बिताने पर भी झगड़ा होने लग जाता है. ऐसे में यदि आपके रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं तो आपको कुछ समय अपने पार्टनर से दूर रहकर बिताना चाहिए. ऐसे में आप दोनों को एक दूसरे से मिलने और बात करने की तलब लग जाएगी, जो कि शादी के कुछ समय बाद रिश्ते से पूरी तरह गायब हो जाता है. इसके अतिरिक्त आप अपने पार्टनर के बर्ताव को भी अच्छे तरीके से Handle कर पाएंगे.
अपनी भावनाओं को खोल कर बताएं
कई बार पति-पत्नी के बीच आपसी भावनाएं खुल नहीं पाती हैं. इसीलिए दो लोग शादी के बंधन में बंधकर भी अलग-अलग जिंदगियां जीते हैं. जो अधिकांश बच्चों के कारण एक दूसरे से जुड़े होते हैं. ऐसे रिश्तो में जान लाने के लिए आवश्यक है कि आपको अपने पार्टनर को सहज महसूस कराना है ताकि वह डर, गलतियों और अपने विचार जो किसी और के साथ वह शेयर नहीं कर पाते हैं आपके साथ बिना किसी हिचक के शेयर कर सके. ऐसा करने से रिश्तो में ताजगी आती है.
साथ में सोने की करे कोशिश
आज कल की भागदौड़ भरी life में साथ सोना नामुमकिन सा लगता है क्योंकि इसके पीछे Job की टाइमिंग, बच्चों को संभालना, घर का काम आदि कारण हो सकते हैं. यह भी संभव है कि इसमें से कुछ के कारणों का समाधान संभव है लेकिन घर के काम, Movie देखना जैसे कारणों की वजह से यदि पति पत्नी के सोने का समय अलग अलग है तो यह चीज रिश्तो में खटास पैदा कर देती है.
छोटे-छोटे सरप्राइस से महकाए अपना जीवन
आपको बता दें कि यह एक कला है कि रिश्ते छोटी – छोटी चीजों से ही सहेजे जाते हैं. आप कम संसाधनों के साथ भी अपने पार्टनर को जीवन भर खुशियां दे सकते हैं. हर इंसान यह चाहता है कि उसका जीवन साथी उसका ध्यान रखें, उसे हमेशा स्पेशल महसूस कराएं, अपने प्यार को जगजाहिर करें.
गलती से भी ना पहुंचाए एक दूसरे को चोट
कोई भी व्यक्ति जिस से प्यार करता है वह उसके साथ बहस नहीं करना चाहता, लेकिन वास्तव में रिश्तो में असहमति आवश्यक है. खास बात यह है कि आप इसे कैसे जाहिर कर सकते हैं. आप अपने आप को सही साबित करने के लिए किसी मुद्दे पर कैसे झगड़ा करते हैं. आपके लिए एक अच्छी सलाह यही रहेगी कि लड़ते समय कभी भी अपने पार्टनर को कुछ ऐसा ना कहे जिससे उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचे. उसे यह एहसास ना हो कि उसकी अहमियत आपके जीवन में कुछ भी नहीं है. अपनी बातों को जितना संभव हो सके Positive तरीके से बोले.