Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान
नई दिल्ली :- देश में कोरोना वायरस के मामले दोबारा देखने को मिल रहे हैं. इन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी होने के पीछे Omicron के नए वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 को इसका कारण बताया जा रहा है. इसी Omicron की वजह से भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल ही में 24 घंटे में 699 New Cases दर्ज किए गए हैं.
देश में दोबारा फैल रहा है कोविड-19
पिछले कुछ दिनों में भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारने लगा है. काफी जगह पर कोविड-19 के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों का बढ़ता Graph Medical Expect की टेंशन को फिर से बढ़ा रहा है. मंगलवार के दिन 24 घंटे के अंदर पूरे देश में 699 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 21 मार्च को 918 लोगों का Record बनाया गया था. अगर हम 19 मार्च की बात करें तो पूरे देश भर में 1071 केस सामने आए थे. कोरोना के इस नए मामले में बढ़ोतरी के पीछे Omicron के नए वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 को कारण माना जा रहा है.
किस राज्य में आए हैं नए केस
पूरे भारत देश में अब तक Omicron से संक्रमित ज्यादा मामले कर्नाटक में देखने को मिल रहे हैं. यहां पर 30 मरीज इससे संक्रमित हुए हैं. वहीं अगर हम महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में 29, पुडुचेरी में 7, दिल्ली में 5, तेलगाना में 2, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 1-1 मामले देखने को मिल रहे हैं. नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके.
कितना खतरनाक है एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट
अगर हम एक्सबीबी 1.16 कोरोना वायरस के Omicron के सब वैरीअंट की बात करें तो यह एक खतरनाक वायरस है और यह पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. एक्सपर्ट ने कहा है कि यह Omicron पुराने वेरिएंट से म्युटेंट होकर बना है और इम्युनिटी से बचने में होशियार है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि जिनोम सीक्वेंसिंग की एक्सबीबी में कुछ अतिरिक्त स्पाइक म्यूटेशन है.
क्या है एक्सबीबी 1.16 वैरीअंट के लक्षण
डॉक्टर्स का कहना है कि Omicron एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट से अब तक संक्रमित मरीजों में कोरोनावायरस की तरह ज्यादा गंभीर समस्या देखने को नहीं पाई गई है. इसके लक्षण में नाक बंद होना, सिर दर्द, होना गले में खराश शामिल है. इसके साथ साथ बुखार आना, 2-3 Days तक मांसपेशियों में दर्द की समस्या होना भी इसका हिस्सा है. डॉक्टर का कहना है कि अगर आपके अंदर ऐसे कुछ लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत जांच करवानी चाहिए.