Mughal Harem: औरतों के कपड़े पहनता था ये मुगल बादशाह, खुद बनवाई थी अपनी ऐसे पेंटिंग
नई दिल्ली, Mughal Harem :- औरंगजेब, अकबर और शाहजहां के बाद दिल्ली की गद्दी पर सबसे लंबे समय तक बैठकर भारत के बड़े भूभाग पर शासन करने वाले मुगल बादशाह से जुड़े तमाम ऐसे किस्से हैं जो आपको सोच में डाल देंगे. इस मुगल बादशाह पर दरअसल नपुंसकता के आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं, यह महिलाओं के कपड़े पहनकर सबके सामने आता था. और तो और, मुगल बादशाह ने अपनी एक अश्लील तस्वीर भी चित्रकारों से बनाई थी. उसमें बादशाह एक कनीज के साथ परेशान दिख रहा था. क्या आप जानते हैं कि ये मुगल शासक कौन था?
किया था औरंगजेब का विरोध
1719 ईस्वी में दिल्ली की गद्दी पर बैठा मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला था. बादशाह बनने के बाद मुहम्मद शाह रंगीला ने कला, संगीत और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देना शुरू किया, जो औरंगजेब के शासनकाल में प्रतिबंधित थे. Mughal Harem Dark Secrets
आज भी बोलते है रंगीला
Muhammad Shah का असली नाम रोशन अख्तर था. रोशन अख्तर को मुहम्मद शाह पुरस्कार मिला जब वह दिल्ली की कुर्सी पर बैठा. उसने बाद में खुद को “सदा रंगीला” नाम भी दिया. बादशाह को दिल्लीवासी दोनों नामों को मिलाकर मुहम्मद शाह रंगीला कहने लगे. मुहम्मद शाह रंगीला आज भी इस नाम से जाना जाता है.
लगे थे ये आरोप
याद रखें कि मुहम्मद शाह रंगीला ने एक बार एक अश्लील चित्र बनाया था, जो काफी चर्चा का विषय था. वास्तव में, उसमें बादशाह रंगीला एक कनीज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा था. रंगीला पर आरोप लगाए गए कि वह नामर्द है और मर्दानगी दिखाने के लिए ऐसी तस्वीरें बना रहा था.