Mughal Harem: हरम में सोने की भीख मांगती थी महिलाए, लेकिन बिना रुके चलता रहता था ये काम
नई दिल्ली :- Mughal Harem में रात को महिलाएं सोने के लिए भीख मांगा करती थी, क्योंकि हरम में बादशाह पूरी पूरी रात अपने Entertainment के लिए महिलाओं से अलग- अलग काम करवाते थे और महिलाओं को रात भर जागना पड़ता था. बादशाह अपने शौक को पूरा करने के लिए तरह- तरह के नुस्खे अपनाते थे जिस कारण कुछ महिलाएं पूरी रात बादशाह के आगे पीछे घूमती थी और उन्हें सोने का Time नहीं मिलता था.
रानियों के लिए बना था अलग से महल
कुछ महिलाएं पूरी पूरी रात जागकर राजा की ख्वाहिशों को पूरा करती थी, जिस वजह से अगले दिन वह बीमार पड़ जाती थी और बादशाह से रात को सोने के लिए भीख मांगा करती थी. औरतों के रहने के लिए हरम में अलग से महल हुआ करते थे, जिन्हें शाही हरम कहा जाता था. इन महल में रानियां रहती थी और वह अपने हिसाब से ही शाही हरम को चलाती थी. शाही हरम के कुछ Rule और कायदे भी हुआ करते थे .
राजा के आने पर होता था उत्सव
हरम में पहले से ही इतने रंग, इतनी चमक, इतनी सुगंध और इतनी खुशबू फैली होती थी कि वहां कुछ और करने की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन फिर भी जब दासियों को जहांपना के आने की खबर मिलती थी तब दर्जनों दासिया इधर-उधर दौड़ने भागने में लगी रहती है. वहां रंगों में और रंग भरे जाते थे और कुछ नई खुशबू को बिखेरा जाता था. खूबसूरत चेहरों के बीच में भी कुछ और खूबसूरत चेहरे आगे आकर खड़े हो जाते थे.
दासिया करती थी राजा की देखभाल
लेकिन जब राजा शयन गांव में कदम रखते थे तब वहां उत्सव का माहौल बन जाता था. अलग-अलग दासिया आकर बादशाह के कपड़े उतारती थी. वहीं कुछ दासिया लगातार पंखे से राजा को हवा करती थी. बादशाह शान से 1 आसन पर बैठा करते थे. उनके बगल में बैठी उस कक्ष की सबसे ताकतवर महिला यानी रानी और उनके चारों तरफ कम उम्र की लड़कियां वहां मौजूद होती थी. खूबसूरत जल और तेल से बादशाह की मालिश की जाती थी. संगीत की धुन से राजा का मनोरंजन किया जाता था.